गुजरात विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा विधायक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की

गुजरात विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा विधायक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की

गुजरात विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा विधायक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की
Modified Date: March 25, 2025 / 10:40 pm IST
Published Date: March 25, 2025 10:40 pm IST

गांधीनगर, 25 मार्च (भाषा) गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष ने सदन की विधायी नियमों का उल्लंघन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक के खिलाफ मंगलवार को अनुशासनात्कम कार्रवाई की और उन्हें कुछ समय के लिए निष्कासित कर दिया।

महुवा से विधायक मोहन ढोडिया उस समय अपने पार्टी सहयोगी भागा बराड़ के सामने से गुजरते और बात करते नजर आए, जब वह (बराड़) प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को संबोधित एक प्रश्न प्रस्तुत कर रहे थे।

विधायी नियमों के अनुसार, जब कोई विधायक अध्यक्ष के आसन की ओर देखते हुए सदन को संबोधित करता है, तो कोई भी सदस्य बीच से नहीं गुजर सकता।

 ⁠

विधानसभा अध्यक्ष ने विधायी नियमों के प्रति अनादर दिखाने के लिए ढोडिया से सदन से बाहर जाने को कहा। बराड़ के अपनी बात समाप्त कर लेने के बाद ही ढोडिया को दोबारा सदन में आने दिया गया।

भाषा पारुल रंजन

रंजन


लेखक के बारे में