UP-MP के बाद अब गुजरात में निकले बुलडोजर, रामनवमी पर हिंसा के बाद हिम्मतनगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू
गुजरात: रामनवमी पर हिंसा के बाद हिम्मतनगर में अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू Gujarat: Anti-encroachment drive begins in Himmatnagar after violence on Ram Navami
jcb in gujrat
हिम्मतनगर (गुजरात), 26 अप्रैल । Gujarat Anti-encroachment drive begins: गुजरात के हिम्मतनगर में निगम अधिकारियों ने अवैध ढांचों को गिरने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरु किया है। शहर में इस माह की शुरुआत में रामनवमी पर सांप्रदायिक हिंसा भड़क गयी थी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Gujarat Anti-encroachment drive begins: उन्होंने बताया कि साबरकांठा के हिम्मतनगर शहर के छपरिया इलाके में अतिक्रमण को हटाने के लिए बुल्डोजरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
read more: अगले महीने बढ़कर आएगी कर्मचारियों की सैलरी, यहां 11-11 हजार रुपए बोनस का ऐलान
पुलिस अधीक्षक विशाल वाघेला ने कहा,‘‘ नगरनिगम ने छपरिया इलाके में अतिक्रमण ढहाने का काम शुरु कर दिया है, यह स्थान उस जगह के निकट है जहां रामनवमी पर सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।’’
गौरतलब है कि दस अप्रैल को छपरिया इलाके में उस वक्त हिंसा हुई थी जब दो सुमदाय के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव किया। इन घटनाओं में कुछ लोग घायल हो गए थे।

Facebook



