गुजरात: सूरत के इस्पात संयंत्र में आग लगने से चार श्रमिकों की मौत

गुजरात: सूरत के इस्पात संयंत्र में आग लगने से चार श्रमिकों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 31, 2024 / 11:25 PM IST,
    Updated On - December 31, 2024 / 11:25 PM IST

सूरत, 31 दिसंबर (भाष) गुजरात के सूरत में हजीरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक इस्पात संयंत्र में मंगलवार शाम आग लग जाने से चार श्रमिकों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड (एएम/एनएस इंडिया) में यह घटना हुई।

उन्होंने बताया, ‘‘हमें यह जानकारी मिली है कि जलता हुआ कोयला अचानक फैल जाने से संयंत्र के एक हिस्से में आग फैल गयी। आग लगने से चार मजदूरों की मौत हो गई। वह इस दौरान संयंत्र की लिफ्ट में थे।’’

गहलोत ने बताया कि पुलिस के साथ-साथ कारखाने का निरीक्षक घटना की जांच करेंगे।

हजीरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।

एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में मारे गए चार लोगों में से तीन के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है।

कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि कोरेक्स प्लांट में एक उपकरण के फेल हो जाने के कारण यह घटना हुई।

भाषा

प्रीति सुरेश

सुरेश