(तस्वीरों सहित)
अहमदाबाद, 11 जनवरी(भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का उद्घाटन किया।
इस महोत्सव में 47 देशों के 143 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के पतंग बाजार में गुजरात की हिस्सेदारी 65 प्रतिशत है और अमेरिका, ब्रिटेन तथा कनाडा जैसे देशों को यहां से निर्यात किया जाता है।
अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर 11 से 14 जनवरी तक ‘अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव-2025’ का आयोजन किया जा रहा है। अहमदाबाद के साथ ही यह महोत्सव 12 जनवरी को ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ (एकता नगर), राजकोट और वडोदरा, जबकि 13 जनवरी को सूरत, शिवराजपुर और धोर्डो में भी आयोजित किया जा रहा हैं।
राज्य के पर्यटन मंत्री मुलु बेरा ने कहा कि इस वर्ष 47 देशों के अंतरराष्ट्रीय 143 पतंगबाज और भारत के 11 राज्यों के 52 पतंगबाज महोत्सव में हिस्सा ले रहे हैं।
पटेल ने कहा कि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस महोत्सव को पर्यटन के साथ जोड़कर इसमें आधुनिक सिद्धांत शामिल किये थे।
उन्होंने कहा, ‘‘इस पतंग महोत्सव ने गुजरात को वैश्विक पहचान दी है।’’
मुख्यमंत्री ने आकाश में तिरंगा गुब्बारा उड़ाकर महोत्सव का शुभारंभ किया और कहा कि इस वर्ष 11 देशों के राजदूत पतंग महोत्सव देखने के लिए गुजरात आए हैं।
उन्होंने कहा कि पतंग महोत्सव में आने वाले पर्यटकों से प्रधानमंत्री मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को बढ़ावा मिला है।
उन्होंने कहा कि गुजरात ने दुनिया में सबसे अधिक पतंग बनाने वाले राज्य के रूप में पहचान हासिल की है, गुजरातियों को पतंगें बहुत पसंद हैं।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश