CBSE supplementary Exam 2023

सप्लीमेंट्री एग्जाम देने से पहले जान लें ये जरूरी बात, शुरू होने जा रही CBSE 10वीं-12वीं परीक्षाएं

CBSE supplementary Exam 2023 10वीं-12वीं छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट, 6 जुलाई से आयोजित होगी परीक्षाएं, दिशा निर्देश जारी

Edited By :  
Modified Date: July 4, 2023 / 03:15 PM IST
,
Published Date: July 4, 2023 3:12 pm IST

CBSE supplementary Exam 2023: सीबीएसई छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। 10वीं और 12वीं के परीक्षा के लिए एक बार फिर से तैयारी शुरू हो गई है। वहीं जुलाई महीने से परीक्षा का आयोजन किया जाना है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा की भी तैयारी शुरू कर दी गई है। 6 जुलाई से सप्लीमेंट्री परीक्षा के प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन किया जाना है। कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए भी तैयारी पूरी कर ली गई है। गाइडलाइन भी जारी किए गए।

यह होंगे नियम

CBSE supplementary Exam 2023: बता दें कि सीबीएसई की सप्लीमेंट्री की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 जुलाई से संचालित की जाएगी। वहीं परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई तक किया जाएगा इसके लिए छात्रों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। सीबीएसई द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत छात्र परीक्षार्थी को स्कूल परीक्षा केंद्र द्वारा दी गई व्यवहारिक परीक्षा की तारीख और निर्धारित समय पर परीक्षा के लिए रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा।

छात्रों को निर्देश

CBSE supplementary Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड में सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को निर्देश दिए हैं कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दसवीं रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 12वीं रिजल्ट की मार्कशीट और एडमिट कार्ड की एक प्रति के साथ 6 जुलाई को अपने स्कूल और परीक्षा केंद्रों में संपर्क करना अनिवार्य होगा।

ये भी पढ़ें- Shivraj cabinet today: प्रदेश में खुलने जा रहे 10 नए कॉलेज और 22 ITI, शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला

ये भी पढ़ें- Shivraj Cabinet Meeting: मां अहिल्या कल्याण बोर्ड की स्थापना की कैबिनेट ने दी मंजूरी, इन वर्गों के लिए बोर्ड गठन करने की मिली मंजूरी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers