नई दिल्ली। श की सत्ता किन हाथों में होगी कौन सा दल या गठबंधन अगले 5 साल देश की सरकार चलाएगा। इसका फैसला चंद हफ्तों बाद आपको ही करना है। और आप सही फैसला कर सकें इसके लिए आपको रहना होगा, सियासी पैंतरे से बा-खबर जिसके लिए तैयार है। आपका अपना मेगा इलेक्शन मंच ‘सरकार’…तो अगले 1 घंटे दिनभर के सारे चुनावी अपडेट से आपको रखेगें अप-टू-डेट।
पिछले 48 घंटे से मध्यप्रदेश से लेकर देश की सियासत में उठा तूफान फिलहाल थमता दिख रहा है। तमाम अटकलों, कयासों और दावों के बीच ये तय हो गया है कि कमलनाथ फिलहाल बीजेपी में नहीं जा रहे हैं। ना नकुलनाथ कांग्रेस छोड़ रहे हैं। लेकिन ये पॉलिटिकल ड्रामा आखिर क्यों चला। इस ड्रामे के पीछे किसका हाथ था और इस सियासी ड्रामे से कमलनाथ को क्या हासिल हुआ। ये वो सवाल हैं जो कांग्रेस को अंदर ही अंदर परेशान किये जा रहे हैं।