GST Council Meeting: देश में लागू होगा बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन, सस्ता होगा प्लेटफॉर्म टिकट… जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले

GST Council Meeting: देश में लागू होगा बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन, सस्ता होगा प्लेटफॉर्म टिकट... जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले

  •  
  • Publish Date - June 22, 2024 / 08:26 PM IST,
    Updated On - June 22, 2024 / 08:26 PM IST

GST Council Meeting:  नई दिल्ली। तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद आज हुई साल की पहली जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। बता दें कि आज जीएसटी काउंसिल की 53वीं मीटिंग हुई। मीटिंग के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीटिंग के मिनिट्स की जानकारी दी और बताया कि GST परिषद ने GST अधिनियम की धारा 73 के तहत जारी किए गए डिमांड नोटिसों पर ब्याज और जुर्माना माफ करने की सिफारिश की है।

Read More: Budget 2024: बढ़ सकती है पीएम किसान की राशि, टैक्सपेयर्स को मिलेगी छूट.. बजट में इन वर्ग के लोगों को मिलेगा जबरदस्त लाभ 

फेक इनवॉइस पर लगेगी रोक

GST काउंसिल की बैठक में सोलर कूकर पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाने को मंजूरी दे दी है। फेक इनवॉइस पर रोक लगाने के लिए चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन लागू किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी परिषद ने सभी दूध के डिब्बों पर 12 प्रतिशत की एक समान दर की सिफारिश की है। इसके अलावा भी कई बड़े फैसले लिए गए जो इस प्रकार है –

20 लाख रुपये की मौद्रिक सीमा की सिफारिश

53वीं GST काउंसिल की बैठक में व्यापार सुविधा, करदाताओं को राहत से संबंधित निर्णय लिए गए। जीएसटी अपील न्यायाधिकरण के लिए 20 लाख रुपये की मौद्रिक सीमा की सिफारिश की गई है। छोटे करदाताओं के लिए जीएसटीआर-4, वित्त वर्ष 24-25 के लिए समय सीमा 30 जून तक बढ़ा दी गई है। बता दें कि यह बैठक आठ महीने के अंतराल के बाद हुई है। वित्त मंत्री ने बताया कि साल 2017-18, 2018-19, 2019-20 के लिए डिमांड नोटिस पर ब्याज और जुर्माना माफ कर दिया जाएगा, अगर 31 मार्च 2025 तक टैक्स का भुगतान किया जाता है।

Read More: College Students Bus Pass: गुड न्यूज.. मात्र एक रुपए में कॉलेज पहुंच सकेंगे स्टूडेंट्स, 1 जुलाई से शुरू होंगी बसें 

सस्ता होगा प्लेटफॉर्म टिकट

भारतीय रेलवे द्वारा प्लेटफॉर्म टिकट जैसी सेवाओं को जीएसटी से छूट दी गई है। इसके तहत प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री, रिटायरिंग रूम, वेटिंग रूम, क्लाकरूम सेवाओं, बैटरी चालित कार सेवाओं को जीएसटी से छूट दी जा रही है।

छात्रावासों को भी दी जाएगी छूट

GST Council Meeting: शैक्षणिक संस्थानों के बाहर के छात्रों के लिए छात्रावासों को भी छूट दी जा रही है। आवास सेवाओं की आपूर्ति का मूल्य प्रति व्यक्ति प्रति माह 20,000 रुपये तक है। ये सेवाएं न्यूनतम 90 दिनों की निरंतर अवधि के लिए आपूर्ति की जाती हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp