भुवनेश्वर, आठ दिसंबर (भाषा) केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड के समूह महाप्रबंधक को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया। रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई।
सीबीआई ने कथित तौर पर रिश्वत दे रहे एक निजी कंपनी के निदेशक को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही धन के लेन-देन में मदद करने के लिए वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।
सीबीआई ने वरिष्ठ अधिकारी पर कार्य का आदेश और बिल को मंजूरी देने में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया।
आरोप है कि अधिकारी ने छह दिसंबर को एक बैठक के दौरान निजी कंपनी के निदेशक से 10 लाख रुपये की मांग की और भविष्य में बिल बनाने में राशि समायोजित करने का वादा किया।
सीबीआई ने गिरफ्तार किये गये लोगों सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
बयान में कहा गया है कि गिरफ्तारियों के बाद सीबीआई ने भुवनेश्वर और कोलकाता में आठ स्थानों पर तलाशी ली, जिसमें ‘‘अपराध में संलिप्तता का संकेत करने वाले दस्तावेज’, अपराध में इस्तेमाल वाहन और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए।
भाषा
शुभम धीरज
धीरज