नई दिल्ली: Groom’s Friend Misbehave with Bride अक्सर शादियों में दूल्हा का दोस्त कुछ न कुछ कांड करता ही है। जिससे हर कोई परेशान हो जाता है। शादी में दोस्तों की संख्या ज्यादा होता है तो मस्ती मजाक और बढ़ जाता है। ऐसे में दूल्हा को डर रहता है कि घर में बवाल न मचा दे। वैसे तो शादी में दूल्हे के दोस्त घर के सभी कामों में हिस्सा लेते है और कई बार मजाक इतना कर बैठते है कि पूरा परिवार एक साथ ठहाके लगा रहा होता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दूल्हे के दोस्त ने कुछ ऐसा काम करता है कि सब कोई हैरान हो जाते है।
Groom’s Friend Misbehave with Bride दरअसल, दूल्हे के दोस्त ने स्टेज पर आकर दुल्हन से ऐसा मजाक कर देता है कि हर कोई हैरान हो जाता है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर खड़े दूल्हा दुल्हन के बीच आते हैं उसके बाद सरेआम दुल्हन की बेइज्जती कर देते है, लेकिन दुल्हन कुछ भी नहीं कर पाती। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी के वक्त स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन खड़े होते हैं और अचानक दूल्हे का एक दोस्त स्टेज पर आता है और फिर उनके बीच जाकर खड़ा हो जाता है। इसके बाद वह दुल्हन को धक्का देकर किनारे कर देता है और अपने बाकी दोस्तों को बुला लेता है और फोटो खिंचवाने लगते हैं।
वीडियो में हम यह भी देखते हैं कि दुल्हन चुपचाप किनारे हो जाती है और दूल्हे के करीब दर्जन भर दोस्त आकर फोटो खिंचवाने लगते हैं। दुल्हन के साथ ऐसी गंदी हरकत करने के बाद भी दोस्तों को कुछ भी फर्क नहीं पड़ा। वहीं दूल्हा जब अपनी दुल्हन के पास जाने की कोशिश कर रहा था तो उसके दोस्तों ने उसे पकड़ लिया और ग्रुप में खड़े होकर फोटो खिंचवाया।