Groom Reaches Hospital on Second Day of Wedding

सात फेरे लेने के अगले ही दिन आ गई दूल्हे को अस्पताल जाने की नौबत! जानिए ऐसा क्या हुआ दूल्हा-दुल्हन के साथ

घटना ऐसी हुई कि शादी के दूसरे ही दिन दूल्हे को अस्पताल जाने की नौबत आग गई! Groom Reaches Hospital on Second Day of Wedding

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: November 8, 2022 3:29 pm IST

नई दिल्ली: Groom Reaches Hospital on Second Day of Wedding इन दिनों शादी समारोह और शादी की रस्मों से जुड़ी खबरें और वीडियो जमकर वायरल होते हैं। इन वायरल वीडियो में कुछ विवादित होते हैं तो कुछ हंसी से लोटपोट कर देने वाले होते हैं। ऐसी ही एक खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस खबर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल घटना ऐसी हुई कि शादी के दूसरे ही दिन दूल्हे को अस्पताल जाने की नौबत आ गई।

Read More: ‘आओ तुम्हारी बीमारी ठीक करते हैं..’ कहकर तांत्रिक ने युवती को बंद कमरे में बुलाया, फिर बनाया हवस का शिकार

Groom Reaches Hospital on Second Day of Wedding वीडियो में आप देख सकते हैं कि डांस फ्लोर पर दूल्हा-दुल्हन खड़े हैं। शायद कपल स्टेज पर डांस करने ही पहुंचे थे। दोनों खड़े ही होते हैं कि दूल्हे के सिर पर पीछे से बड़ा सा स्पीकर गिर पड़ता है। स्पीकर के सिर पर गिरने से दूल्हे को चोट लगती है और वह आगे की तरफ बढ़ जाता है, लेकिन क्या अपने इस वीडियो में देखा कि दुल्हन के साथ क्या हुआ? वीडियो फिर से देखिए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्पीकर जब गिरता है तो बेचारी दुल्हन को भी उससे चोट लगती है और वह साइड हो लेती है। कुछ लोग तो कमेंट सेक्शन में यह कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि दुल्हन को दूल्हे से ज्यादा चोट लगी है।

Read More: IIT Fees: अब 50 फीसदी फीस के साथ होगी IIT की पढ़ाई, इस बड़ी कपनी ने संस्थान के साथ शुरू किया गठबंधन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों के जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘डीजे बज गया’। तो एक अन्य ने लिखा है, ‘बेचारी दुल्हन को ज्यादा लगी है’। तो वहीं एक लिखते हैं, ‘क्या मस्त हेडशॉट था’। इस तरह से इस वीडियो पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gyanendra Kushwaha (@gyanendra_703)

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक