बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में एक शादी समारोह के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शादी में नेग मांगने पर दुल्हा बौखला गया। बौखलाए दुल्हे ने अपनी टोपी और कोट निकाल फेंकी। इसके बाद लड़की के पिता ने शाद से इनकार कर दिया और बारात खाली हाथ लौट गई। हैरान करने वाली बात यह है कि दुल्हे के पिता ने तिलक में दिए पैसे की मांग कर डाली। इसके बाद दुल्हे के परिजन भी कहां रूकते, दुल्हे की बुआ ने 112 को फोन कर दिया और पुलिस को सूचना दे डाली की बारातियों को बंधक बना लिया गया है। हालांकि मामला आपसी समझौते में सुलझा लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के मनियर थाना क्षेत्र के पिलूई गांव से बलिया शहर इलाहाबाद के बाघंबरी रोड निवासी राजनायाण वर्मा के घर पर बारात आई थी। शादी राजनायाण की बेटी की थी। बारात जैसे ही द्वारा पर पहुंची, घराती पक्ष के लोगों ने नेग की मांग की, लेकिन नेग की बात सुनकत दुल्हा तमक गया और अपनी टोपी और कोट निकालकर फेंक दिया। इसके बाद वह पूजन के लिए मिले अक्षत को दोनों हाथों से रगड़ने लगा।
इस घटना के बाद नाराज दुल्हन के पिता ने शादी से इनकार कर दिया। साथ ही दुल्हन के पिता ने तिलक पर दिए तीन लाख रुपए नगद और चालीस हजार रुपए का बर्तन वापस करने की बात कह डाली। लड़की पक्षन ने सब मिलाकर वर पक्ष से चार लाख चालीस हजार रुपए की मांग की। दोनों पक्षों के बीच दहेज वापस करने की पंचायत चल रही थी, तब तक पुलिस भी आ गई। हालांकि पुलिस ने दोनो पक्षों के बीच आपसी समझौता करवाया और मामले को शांत करवाया।