Korba Helmet Dance
हैदराबाद: Groom Dies While Surgery शादी तय होने के बाद दूल्हा-दुल्हन अपने अरमानों को पूरा करने और एक एक पल को यादगार बनाने के लिए तैयारी में जुट जाते हैं। हल्दी से लेकर सुहागरात की तैयारी की जाती है ताकि हर एक पल जिंदगीभर याद रहे। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पूरे अरमानों पर ही पानी फिर जाता है। ऐसा ही एक मामला हैदराबाद से सामने आया है, जहां पत्नी को खुश करने के लिए पति अपने एक अंग की सर्जरी कराने पहुंचा था, लेकिन ऑपरेशन के दौरान ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच कर रही है।
Groom Dies While Surgery मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनारायण विंजाम नाम का शख्स शादी से पहले अपनी मुस्कान बदलना चाहता था। मुस्कान बदलने के लिए लक्ष्मीनारायण ने स्माइल डिजाइनिंग सर्जरी कराने का फैसला किया। इसके बाद लक्ष्मीनारायण एफएमएस इंटरनेशनल डेंटल क्लीनिक पहुंचा और स्माइल डिजाइनिंग सर्जरी करवाने लगा, लेकिन ऑपरेशन के दौरान ही उसकी मौत हो गई। ये घटना दूल्हा ही नहीं दुल्हन के घर पर बम की तरह फटा, जिसके बाद दोनों घर में हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं, पीड़ित के पिता रामुलु विंजाम ने बेटे की मौत के बाद डेंटल क्लिनीक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि लक्ष्मीनारायण की मौत एनेस्थेसिया के ओवरडोज के चलते हुए है। रामुलु विंजाम ने बताया कि उनका बेटा सर्जरी के दौरान अचेत हो गया था। उसके सिर में बिलकुल भी हलचल न होने पर क्लीनिक के स्टाफ ने मुझे कॉल किया और मैं तुरंत भागकर क्लीनिक पहुंचा। उन्होंने कहा कि हम बेटे लक्ष्मीनारायण को तुरंत अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे को कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी और डॉक्टर ही उसकी इस तरह से मौत के जिम्मेदार हैं। रामुलु ने कहा कि मुझे पता नहीं था कि बेटा सर्जरी कराने जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में क्लीनिक पर लापरवाही के चलते मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि हम फिलहाल अस्पताल के रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं और वहां के सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रहे हैं। बता दें कि स्साइल डिजाइन सर्जरी भी लंबे समय से प्रचलन में है। इसके तहत लोग अपने दांतो को सही कराते हैं और उन्हें इस तरह से कराते हैं ताकि हंसने के दौरान वे अच्छे लगें।