इसलिए खुद की शादी में नहीं पहुंचे विधायक, खुद बताई चौकानें वाली वजह

इसलिए खुद की शादी में नहीं पहुंचे विधायक, खुद बताई चौकानें वाली वजह: Groom did not reach to get married after all preparation, Bride complained to police

  •  
  • Publish Date - June 20, 2022 / 01:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

पारादीपः Groom did not reach to get married अपनी ही शादी में नहीं पहुंचने वाले तिरतोल से बीजद विधायक बिजय शंकर दास ने रविवार को कहा कि वह अपनी मंगेतर से अगले 60 दिन में शादी करने को तैयार है। विधायक की मंगेतर ने शादी के लिये नहीं पहुंचने पर उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : बार-बार मना करने के बाद भी ये काम करती थी पत्नी, पति ने दी ये खौफनाक सजा, जानकर कांप जाएगी रूह 

Groom did not reach to get married महिला ने यह भी दावा किया था कि विधायक के परिवार के सदस्य उन्हें शादी करने से मना कर रहे हैं और उसपर (महिला) भी शादी नहीं करने का दबाव बनाया और उसे धमकी दी थी। दास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420 (धोखाधड़ी), 195ए (झूठा साक्ष्य देने के लिए व्यक्ति को धमकी देना) और 120बी (आपराधिक साजिश के लिए सजा) में मामला दर्ज किया गया है।

Read more :  डिलीवरी बॉय की जाति सुनकर मुंह पर थूंका, खाना लेने से किया इंकार, दोस्तों के साथ मिलकर बेरहमी से पीटा

दंपती ने अपनी शादी के पंजीकरण के लिए 17 मई, 2022 को आवेदन दिया था। महिला अपने परिजनों के साथ विवाह पंजीकरण कार्यालय पहुंची थी, लेकिन विधायक वहां नहीं पहुंचे। दास (30) ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हां, मैं उससे अगले 60 दिनों में शादी करने को तैयार हूं। शादी के पंजीकरण के लिए आवेदन दिए हुए एक महीने का वक्त हो गया है। मेरे पास अब भी 60 दिनों का समय है। मेरी मां बीमार हैं और इस दौरान मुझसे जो भी बन पड़ेगा, मैं करूंगा।’’

Read more :  …तो इसलिए शैलेश लोढ़ा ने छोड़ा है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो, जेठालाल ने खुद किया खुलासा, जानें 

धोखाधड़ी के आरोप से इंकार करते हुए दास ने कहा, ‘‘मैंने शादी से कभी इनकार नहीं किया। वास्तव में, मैंने मीडिया और जनता के सामने इसकी घोषणा की है। ऐसे में धोखा देने का सवाल ही पैदा नहीं होता।’’ महिला ने दावा किया कि दास और वह पिछले तीन साल से संबंध में हैं और विधायक ने उससे शादी करने का दावा किया है। विधायक परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि बीजद के दिवंगत नेता और पूर्व मंत्री बिष्णु चरण दास का बेटा दास कुछ समय से महिला के साथ संबंध में था।