हमीरपुरः Groom committed such offence on suhagraat शादियों के सीजन की शुरूआत होने के बाद कई तरह की खबरे वायरल हो रही है। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से शादी से जुडे एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सुहागरात के दिन एक दुल्हन अपनी पति से इस कदर नाराज हो गई कि उसने उससे रिश्ता ही तोड़ लिया और अपने मायके चली गई। ये मामला जिला मुख्यालय के एक मोहल्ले की ही है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read more : कैंसर को खत्म करने विशेषज्ञों ने ढूंढा वायरस, इंसान पर किया गया ट्रायल, सामने आया ये परिणाम
Groom committed such offence on suhagraat मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यालय के एक मोहल्ला निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी के पुत्र की बरात 20 मई को धूमधाम से कानपुर गई थी। शादी की रस्मे अदा होने के बाद 21 मई को नई नवेली दुल्हन विदा होकर घर आई। इसके बाद नवविवाहित जोड़े की सुहागरात में रिश्तों में खटास पैदा हो गई। जिससे सुबह होते ही दुल्हन ने अपने स्वजन को फोन कर कहा कि जिस लड़के के साथ मेरी शादी की है मैं उसके साथ नहीं रह सकती हूं। मुझे तुरंत ले जाइए।
Read more : इन इलाकों में बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, इस वजह से यहां के प्रशासन ने लिया फैसला
इसके बाद स्वजन बेटी की ससुराल आए। जिसके बाद वह कोतवाली पहुंचे और सारी घटना बताने के बाद बेटी को लेकर घर चले गए। हालांकि स्वजन ने अभी तक किसी के खिलाफ को कोई तहरीर नहीं दी है। सदर कोतवाल दुर्गविजय सिंह का कहना है कि लड़की के स्वजन कोतवाली आए थे। लेकिन कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।
Read more : दूल्हे ने बीच मंडप में साली के साथ की ऐसी हरकत, देखकर उड़े लोगों के होश, कहा – जूतियां खाकर जाएगा
राजस्थान : गैस टैंकर हादसे के एक और घायल ने…
34 mins ago