बाड़मेर। groom arrived with a procession in 51 tractors अपनी शादी में बारात को लेकर हर दूल्हे के मन में ये रहता है कि अपनी बारात कुछ हटके निकले। आपने देखा भी होगा कि दूल्हा अपनी बारात बाजा, घोड़ा, हाथी या महंगी कार में निकालते है। लेकिन आज हम एक ऐसे बारात के बारे में बताने जा रहे हैं जो ने तो कोई हाथी और न कोई घोड़ा लेकर बारात पहुंचा है। बल्कि दूल्हा कुछ इस अंदाज में बारात लेकर पहुंचा है, जो इन दिनों काफी चर्चाओं में है।
groom arrived with a procession in 51 tractors राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक अनोखा बारात देखने को मिला है, जो इन दिनों काफी चर्चा में है। पश्चिमी राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके के रहने वाला एक किसान का बेटा ने अपनी बारात में न हाथी लेकर गया और न ही घोड़ा में गया। दूल्हा समेत सभी बाराती ट्रैक्टर पर सवार होकर बारात गए। हैरानी की बात ये है कि दूल्हा 5— 10 नहीं एक साथ 51 ट्रेक्टर बारात लेकर गया। जानकारी के अनुसार दूल्हा खुद ट्रैक्टर चलाकर पहुंचा है।
Read More: ‘सूपा बोले तो बोले, अब चलनी भी बोल रही…’, नेता प्रतिपक्ष ने PCC चीफ पर साधा निशाना
दरअसल, गुडामलानी गांव के मूल निवासी प्रकाश चौधरी की शादी रोली गांव की मूल निवासी ममता से हुई। सोमवार सुबह बारात दूल्हे के घर से 51 किलोमीटर दूर स्थित रोली गांव के लिए रवाना हुई। 51 ट्रैक्टरों पर 200 से अधिक बाराती सवार थे।
दूल्हे ने बताया कि ‘मेरे परिवार का मुख्य व्यवसाय खेती है। हर कोई कृषि में है। साथ ही, एक ट्रैक्टर को किसान की पहचान माना जाता है। मेरे पिता की बारात एक ट्रैक्टर पर निकली। इसलिए, सभी ने सोचा कि 51 क्यों नहीं हो सकते।” मेरे लिए ट्रैक्टर?”
Rajasthan: Groom arrives with procession on 51 tractors in Barmer
Read @ANI Story | https://t.co/HvvhnFZIMH#Rajasthan #51Tractors #Wedding pic.twitter.com/CIcqrmu85L
— ANI Digital (@ani_digital) June 13, 2023