Green Tax in Uttarakhand: अगर आप भी नए साल के मौके पर उत्तराखंड जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम आने वाली है। उत्तराखंड सरकार जल्द ही राज्य के बाहर के वाहनों पर ग्रीन सेस (green cess) लगाने पर विचार कर रही है। ऐसे में अगर आपकी गाड़ी उत्तराखंड से बाहर रजिस्टर्ड हैं तो आपको यहां एंट्री करने पर ग्रीन सेस देना होगा। इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी, उन्होंने बताया कि ग्रीन सेस की यह राशि 20 रुपये से 80 रुपये के बीच होगी। यह चार्ज कमर्शियल और प्राइवेट दोनों तरह के वाहनों पर लागू होगा।
किस वाहन पर कितना चार्ज?
संयुक्त आयुक्त ने बताया कि, थ्री व्हीलर के वाहनों से 20 रुपये, फोर व्हीलर से 40 रुपये, मिड साइज व्हीकल जैसे छोटे ट्रक आदि से 60 रुपये और हेवी व्हीकल से 80 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। अधिकारी ने ये भी बताया कि ग्रीन सेस एक दिन की एंट्री के बेस पर लिया जाएगा, लेकिन वाहन मालिकों के पास लॉन्ग टर्म पास लेने का भी ऑप्शन होगा। उदाहरण के लिए तिमाही पास के लिए रोजाना लगने वाले चार्ज का 20 गुना और सालाना पास के लिए 60 गुना फीस भुगतान करना पड़ेगा।
इन वाहनों पर रहेगी छूट
टू-व्हीलर, इलेक्ट्रिक और CNG व्हीकल, उत्तराखंड में रजिस्टर्ड व्हीकल, एंबुलेंस और दमकल जैसी जरूरी सर्विस में लगे वाहनों को छूट टैक्स से छूट मिलेगी। ज्वाइंट कमिश्नर (ट्रांसपोर्ट) ने बताया कि सेस लगाने के सिस्टम को लागू करने के लिए टेंडर प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। हमारा टारगेट दिसंबर के अंत तक इस सिस्टम को चालू करने का है। ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरे उत्तराखंड के बाहर रजिस्टर्ड वाहनों की पहचान करेंगे और पैसा सीधे वाहन मालिकों के FASTag वॉलेट से काट लिया जाएगा।
ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरे से कटेगा टैक्स
जब भी कहीं यात्रा पर जाते हैं तो उत्तराखंड जाते हैं तो आपको हाइवे पर पड़ने वाला टोल टैक्स देना होता है। लेकिन, अब नया नियम लागू हो चूका है। ऐसे में अब उत्तराखंड राज्य के बॉर्डर से जुड़े इलाकों में ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरे लगाएं जाएंगे। ये कैमरे बाहरी वाहनों की पहचान करके फास्टैग से निर्धारित ग्रीन सेस काट लेंगे। इससे आपकी यात्रा महंगी हो जाएंगी।