‘ग्रेट खली’ को हिमाचल प्रदेश में अकादमी स्थापित करने के लिए जमीन की तलाश

‘ग्रेट खली’ को हिमाचल प्रदेश में अकादमी स्थापित करने के लिए जमीन की तलाश

  •  
  • Publish Date - October 18, 2024 / 09:58 PM IST,
    Updated On - October 18, 2024 / 09:58 PM IST

शिमला, 18 अक्टूबर (भाषा) दुनिया भर में ‘द ग्रेट खली’ के नाम से चर्चित एवं कुश्ती के पेशे से अवकाश ले चुके दलीप सिंह राणा ने शुक्रवार को कहा कि वह हिमाचल प्रदेश में अपनी अकादमी शुरू करने के लिए भूखंड की तलाश कर रहे हैं।

शिमला के निकट जुन्गा में द ग्लाइड इन में 16 अक्टूबर को शुरू हुए चार दिवसीय शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल और हॉस्पिटैलिटी एक्सपो में शामिल होने आए खली ने कहा, ‘‘हम अकादमी स्थापित करने के लिए हिमाचल प्रदेश में उपयुक्त भूखंड की तलाश कर रहे हैं, जो राज्य के सभी भागों से समान दूरी पर हो और बाहर से आने वाले लोगों के लिए भी सुविधाजनक हो।’’

एक्सपो के चुनिंदा कार्यक्रमों में शामिल होने आए खली से संवाददाताओं ने सवाल किया कि क्या उन्होंने इस संबंध में राज्य सरकार से बात की? इसके जवाब में खली ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद नहीं है कि सरकार मुझे जमीन मुहैया कराएगी, इसलिए मैं खुद इसकी तलाश कर रहा हूं।’’

खली ने राज्य के युवाओं से नशा से दूर रहने की अपील करते हुए कहा, ‘‘अगर नशा करना है तो स्पोर्टस (खेल) से करो, एजुकेशन (शिक्षा) से करो, जो हमेशा तुम्हारे साथ रहे और हेल्प (सहायता)करे।’’

भाषा

धीरज माधव

माधव