जीएसटी काउंसिल की बैठक से बड़ी उम्मीदें, आम जनता को मिलेगी राहत, घट सकते हैं इन चीजों के दाम.. जानिए

जीएसटी काउंसिल की बैठक से बड़ी उम्मीदें, आम जनता को मिलेगी राहत, घट सकते हैं इन चीजों के दाम.. जानिए

  •  
  • Publish Date - July 24, 2019 / 10:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

नई दिल्ली। 25 जुलाई यानी गुरुवार को जीएसटी काउंसिल की 36वीं बैठक होगी। बैठक को लेक बड़ी उम्मीदें की जा रही है। बैटरी से चलने वाली कार और स्कूटर में जीएसटी की दर में कटौती की जा सकती है। ई-वाहनों की घरेलू स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने को केंद्र ने जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने की सिफारिश की है। यदि ऐसा होता है तो देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम कम हो जाएंगे।

पढ़ें- पॉन्टी चड्ढा की संपत्ति का बंटवारा, बेटे और भाई में बंटेगी 15 हजार करोड़ की संपत्ति

बता दें कि पिछले माह राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई थी, जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल, इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन और किराए पर इलेक्ट्रिक व्हीकल में जीएसटी में छूट का देने का प्रस्ताव रखा गया था। मौजूदा वक्त में देश में पेट्रोल-डीजल कार के साथ ही हाइब्रिड वाहनों पर 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाई जाती है। साथ ही इन पर सेस भी लिया जाता है।

पढ़ें- सफाई कर्मियों का हंगामा, दफ्तर में अफसरों को बनाया बंधक, गेट के सामने कचरा फेंककर जताया विरोध

ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण को मंजूरी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/O5jqZ12wsHI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>