नई दिल्ली: Third Grade Teacher Bharti राजस्थान में ग्रेड थर्ड-2022 लेवल-1 के पदों पर नियुक्तियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। लेवल-1 के पदों पर नियुक्तियों में लगी रोक अब हट गई है। राजस्थान हाईकोर्ट ने इस मामले से जुड़ी याचिकाओं को खारीज कर दिया है। जिसके बाद अब नियुक्तियों का रास्ता अब साफ हाे गया है और अब करीब 6 हजार पदों पर नियुक्तियां हो पाएंगी
Third Grade Teacher Bharti नियुक्यिों को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट निधि चौधरी व अन्य की याचिकाओं को जस्टिस समीर जैन ने आज इस मामले को खारीज किया है और भर्ती पर लगी सभी रोक को हटा दिया है। आपको बता दें कि याचिकाओं में कुल 21 विवादित प्रश्नों को चुनौती दी। जिसको अदालत ने सुरक्षित रखा था।
आपको बता दें कि तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती-2022 लेवल-1 में भर्ती की प्रक्रिया पिछले 6 महीने से अटकी हुई थी। याचिकाकर्ताओं ने 21 सवालों को चुनौती दी थी। उनका कहना था कि बोर्ड ने प्रारंभिक आंसर की में इन सवालों के जवाब सही माने थे, लेकिन फाइनल आंसर-की में इनमें से कुछ सवालों को डिलीट कर दिया, वहीं कुछ के विकल्प बदल दिए।