सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सैलरी समेत इन भत्तों में हो सकती है बंपर बढ़ोतरी, वर्षों पुरानी ये मांग भी होगी पूरी!

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सैलरी समेत इन भत्तों में हो सकती है बंपर बढ़ोतरी : Govt will Increase Salary, Dearness Allowance and other Employees Facility

  •  
  • Publish Date - January 30, 2023 / 03:50 PM IST,
    Updated On - January 30, 2023 / 03:50 PM IST

नई दिल्लीः Govt will Increase Salary and Dearness Allowance नए बजट को पेश होने में गिनती के दिन बचे हैं। मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट में कई बड़े ऐलान कर सकती है। सरकारी कर्मचारियों के लिए भी कई बड़े ऐलान हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकारी कर्मचारियों की पुरानी मांग को इस बजट में शामिल किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो हर केंद्रीय कर्मचारी का वेतन बढ़ेगा। केंद्रीय कर्मचारियों को इस बजट से उम्‍मीद है कि सरकार 8वें वेतन आयोग का ऐलान कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो सरकारी कर्मचारियों का वेतन बढ़ेगा। सरकार आयोग की सिफारिश को लागू करती है तो नीचे के लेवल से लेकर टॉप लेवल के सभी अधिकारियों का वेतन बढ़ेगा।

Read More : शाहरुख खान की पठान ने मचाई तबाही, 5 दिन में बॉक्स ऑफिस पर जमाई धाक… 

10 साल में बनता है वेतन आयोग

Govt will Increase Salary and Dearness Allowance  दरअसल सरकारी कर्मचारियों के लिए हर दस साल में वेतन आयोग लेकर आती है। अब तक 5वें, छठे और 7वें वेतन आयोग को लागू करने के लिए यही पैटर्न लागू किया गया है। ऐसे में सरकारी कर्मचारी पहले से ही यह अनुमान लगा कर बैठे हैं कि साल 2023 में 8वें वेतन आयोग की स्थापना होगी और इसकी साल 2026 में इन सिफारिशों को लागू किया जा सकता है।

Read More : Murder of married girlfriend: पति से छिपकर जिस होटल में बनाती थी आशिक से संबंध वही हुई हत्या, यह जिद बनी मौत की वजह

बजट में लोकलुभावन घोषणाएं होंगी!

मोदी सरकार 2।0 का ये आखिरी अंतिम पूर्ण बजट होने वाला है। ऐसे में हर वर्ग इस बजट को बहुत ही उम्‍मीद से देख रहा है। ऐसे में सरकारी कर्मचारियों के लिए भी ये बजट बहुत खास होने वाला है। साल 2024 के मार्च-अप्रैल में लोकसभा चुनाव भी है। ऐसे में ये बजट लोकलुभावन होने की उम्‍मीद है। सरकार हर तबके के लिए कुछ न कुछ घोषणाएं करेगी। केंद्रीय कर्मचारी कई समय से मांग रख रहे हैं। ऐसे में सरकार इस पुरानी मांग पर विचार कर सकती है।