Samvida Karmchari Latest Update: संविदा कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला, स्थाई नियुक्तियों में मिलेगी प्राथमिकता, 20 हजार लोगों को मिलेगा फायदा

Samvida Karmchari Latest Update: संविदा कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला, इन भर्तियों में मिलेगी प्राथमिकता, 20 हजार लोगों को मिलेगा फायदा

  •  
  • Publish Date - January 25, 2025 / 10:28 AM IST,
    Updated On - January 25, 2025 / 10:28 AM IST

नई दिल्लीः Samvida Karmchari Latest Update संविदा कर्मचारी अपने नियमितीकरण का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं। संगठन बनाकर संविदा कर्मचारी लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं। कभी आवेदन-निवेदन के जरिए तो कभी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करते हैं। इसी बीच अब संविदा कर्मचारियों के हित में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने स्थाई नियुक्तियों में संविदा कर्मचारियों को प्राथमिकता देने का ऐलान किया है। अलग-अलग विभागों और कार्यालयों में संविदा आधारित पदों का सृजन कर उन पदों पर आउटसोर्स कर्मियों को बहाली में छूट देने की तैयारी हो रही है। सरकार के इस फैसले से बिहार के 20 हजार से ज्यादा संविदा कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।

Read More: Bank Holidays In February 2025: 28 द‍िन के महीने में आई छुट्टियों की बाढ़..! कुल इतने दिन बैंकों में जड़ा रहेगा ताला, RBI ने जारी की लिस्ट

Samvida Karmchari Latest Update जानकारी के अनुसार, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में सितंबर, 2024 को ही बैठक आयोजित की गयी थी। इसमें सूचना प्रावैधिकी विभाग द्वारा डाटा इंट्री ऑपरेटर, आईटी मैनेजर, प्रोग्रामर के पदों के लिए प्रस्तावित सेवाशर्त/नियमावली में बेल्ट्रॉन द्वारा आउटसोर्स के माध्यम से संविदा पर नियोजित डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं प्रोग्रामर, स्टेनोग्राफर, आईटी ब्यॉय एवं गर्ल्स को भी लाभ देने एवं नियमित नियुक्ति प्रक्रिया में उम्र सीमा में छूट तथा सेवा अनुभव के आधार पर मान्यता दिए जाने को लेकर निर्णय लिया गया। बैठक में लिए गए निर्णय को कार्यान्वित करने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है।

Read More: आज इन तीन राशियों पर बनी रहेगी शनिदेव की कृपा, पूरे होंगे अटके हुए काम, कारोबार में होगा खूब धन लाभ 

वित्त विभाग के संयुक्त आयुक्त अजय कुमार ठाकुर द्वारा सभी वरीय कोषागार पदाधिकारियों को जारी निर्देश के अनुसार कोषागार कार्यालयों के लिए डाटा इंट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर, स्टेनोग्राफर एवं आईटी ब्यॉय एवं गर्ल्स के संविदा आधारित पदों के सृजन के लिए न्यूनतम आवश्यक कार्यबल के संबंध में रिपोर्ट मांगी गयी है। इसके लिए इन पदों के कार्यरत बल की संख्या एवं न्यूनतम आवश्यकता की समीक्षा करते हुए न्यूनतम आवश्यक कार्यबल के संबंध में विभाग को जानकारी उपलब्ध कराना है।

 

संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण में क्या प्राथमिकता दी जाएगी?

सरकार ने संविदा कर्मचारियों को स्थाई नियुक्ति में प्राथमिकता देने और सेवा अनुभव के आधार पर मान्यता देने का निर्णय लिया है।

कौन-कौन से पदों पर संविदा कर्मचारियों को लाभ मिलेगा?

डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर, स्टेनोग्राफर, आईटी मैनेजर, और अन्य पदों पर संविदा कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

क्या संविदा कर्मचारियों के लिए उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है?

जी हां, नियमित नियुक्ति प्रक्रिया में संविदा कर्मचारियों के लिए उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

इस फैसले से कितने कर्मचारियों को फायदा होगा?

सरकार के इस फैसले से बिहार के 20 हजार से ज्यादा संविदा कर्मचारियों को फायदा होगा।

यह फैसला कब लिया गया था?

यह फैसला सितंबर 2024 में सामान्य प्रशासन विभाग की बैठक में लिया गया था।