Corona ‘R’ value Alert
नई दिल्ली। देश में कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं। बीते कुछ दिनों से कई राज्यों में मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं आज सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर फिर से अलर्ट जारी किया है। सरकार का कहना है कि 8 राज्यों में ‘R’ वैल्यू अब भी ज्यादा है। जिसके चलते कोरोना के केस बढ़ रहे हैं।
Read More News: CBSE 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी.. cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं रिजल्ट
Corona ‘R’ value Alert : स्वास्थ्य मंत्रालय के लव अग्रवाल ने बताया कि अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और भारत में औसतन R नंबर 1—2 हैं। इसका मतलब है कि एक संक्रमित व्यक्ति एक से अधिक लोगों को संक्रमित कर रहा है। भारत के 8 राज्यों में R संख्या अधिक है।
जब भी R नंबर एक से ऊपर होता है, तो इसका मतलब है कि मामले की गति बढ़ जाती है और इसे नियंत्रित करने की जरूरत है। लव अग्रवाल ने आगे कहा कि प्रजनन (आर) संख्या का उपयोग करके विकास दर और सक्रिय मामलों का भी आंकलन किया जाता है।
Read More News: देश में बीते 24 घंटे में 38,887 लोगों ने कोरोना को दी मात, 422 की मौत, 30,549 नए केस
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देश के 57 जिलों में रोजाना 100 केस आ रहे हैं। देश के 18 जिलों में कोरोना के केस ज्यादा आ रहे हैं, इनमें केरल के 10, महाराष्ट्र के 3, मणिपुर के 2, अरुणाचल, मेघालय और मिजोरम के 1-1 जिले शामिल हैं।
US, Canada, Australia and India have 1.2 R number, on average. This means one infected individual is infecting more than one person. R number is high in 8 states of India: Lav Agarwal, Joint Secretary, Union Health Ministry (3/3)
— ANI (@ANI) August 3, 2021
साथ ही बताया कि देश में 44 जिले ऐसे हैं जहां 10 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। ये 44 जिले केरल, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, सिक्किम, पुद्दुचेरी, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, असम और आंध्र प्रदेश के हैं।
Read More News: CM ने मंत्रालय में बुलाई आपात बैठक, रक्षामंत्री से फोन पर की बात, सेना ने रेस्क्यू ऑपेरशन का मोर्चा संभाला