सैन्य अधिकारी और मंगेतर को प्रताड़ित करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कदम उठाएगी सरकार: मुख्यमंत्री

सैन्य अधिकारी और मंगेतर को प्रताड़ित करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कदम उठाएगी सरकार: मुख्यमंत्री

  •  
  • Publish Date - September 20, 2024 / 05:59 PM IST,
    Updated On - September 20, 2024 / 05:59 PM IST

भुवनेश्वर, 20 सितंबर (भाषा) ओडिशा में भुवनेश्वर के एक पुलिस थाने में कथित तौर पर सैन्य अधिकारी को प्रताड़ित करने और उसकी मंगेतर का यौन उत्पीड़न करने के मामले पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

अपने गृह जिले क्योंझर के दौरे पर आए माझी ने कहा, ‘राज्य सरकार ने पहले ही घटना की अपराध शाखा से जांच कराने का आदेश दे दिया है, आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार इस मामले में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगी।

माझी ने कहा, ‘सरकार इस मामले में सभी आवश्यक कदम उठा रही है। इसे लेकर कोई चिंता नहीं होनी चाहिए। सरकार घटना से पूरी तरह अवगत है और मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’

इस संबंध में मुख्यमंत्री का बयान विपक्ष के नेता और बीजू जनता दल(बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक द्वारा अदालत की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) और घटना की न्यायिक जांच की मांग के कुछ घंटों बाद आया है।

आरोप है कि भुवनेश्वर में भरतपुर पुलिस थाने के कर्मियों द्वारा सैन्य अधिकारी को प्रताड़ित किया गया जबकि उनकी मंगेतर का यौन उत्पीड़न किया गया।

भाषा योगेश नरेश

नरेश