ओडिशा में रह रहे घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगी सरकार: मंत्री

ओडिशा में रह रहे घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगी सरकार: मंत्री

ओडिशा में रह रहे घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगी सरकार: मंत्री
Modified Date: April 24, 2025 / 07:34 pm IST
Published Date: April 24, 2025 7:34 pm IST

भुवनेश्वर, 24 अप्रैल (भाषा) ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में लंबे समय से रह रहे घुसपैठियों के खिलाफ सरकार जल्द ही कार्रवाई शुरू करेगी।

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में हरिचंदन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ घुसपैठियों की मौजूदगी के संबंध में मुख्यमंत्री के साथ चर्चा हो चुकी है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।’’

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए हरिचंदन ने कहा,‘‘ उन्होंने (पाकिस्तानी आतंकवादियों ने) अपने ताबूत में आखिरी कील ठोक दी है। इसके परिणाम बहुत कठोर होंगे। यह पहली बार है कि आतंकवादियों ने घाटी में निहत्थे और निर्दोष पर्यटकों पर गोलियां बरसाई हैं। केंद्र सरकार और सभी राज्य पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं।’’

 ⁠

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पिछले महीने राज्य विधानसभा में कहा था कि राज्य भर में 3,738 घुसपैठियों की पहचान की गई है जिनमें से ज्यादातर बांग्लादेश से हैं।

भाषा शोभना अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में