सरकार बताए कि एलएसी पर अप्रैल, 2020 की स्थिति कब बहाल होगी: कांग्रेस

सरकार बताए कि एलएसी पर अप्रैल, 2020 की स्थिति कब बहाल होगी: कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - December 3, 2024 / 08:13 PM IST,
    Updated On - December 3, 2024 / 08:13 PM IST

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा लोकसभा में वक्तव्य दिए जाने के बाद मंगलवार को कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि चीन से लगती सीमा (वास्तविक नियंत्रण रेखा)पर अप्रैल, 2020 की स्थिति कब बहाल होगी।

कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चलो जब जागे तभी सबेरा, सच तो बोल रहे हैं सदन में। जयशंकर जी से इस देश को दो सवाल पूछने चाहिए। पहला सवाल यह कि प्रधानमंत्री चीन का नाम क्‍यों नहीं लेते हैं?’’

उन्होंने कहा, ‘‘अप्रैल, 2020 की स्थिति कब बहाल होगी? अगर यह नहीं हो रहा है तो यह सारी बातें जुबानी जमाखर्च हैं।’’

उन्होंने बांग्लादेश की स्थिति को लेकर कहा, ‘‘पूरा देश जानना चाह रहा है कि बांग्‍लादेश में जो अत्‍याचार और जुल्म हो रहे हैं उसके बारे में सरकार क्‍या कर रही है?’’

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कुछ सप्ताह पहले चीन के साथ तनाव कम करने के लिए हुए समझौते के बारे में मंगलवार को लोकसभा को सूचित किया और कहा कि इस सरकार का रुख स्पष्ट है कि बीजिंग के साथ संबंधों के विकास के लिए सीमा पर शांति जरूरी है।

उन्होंने लोकसभा में भारत-चीन संबंधों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और गलवान घाटी की झड़प के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा कि भारत और चीन के संबंध 2020 से असामान्य रहे, जब चीन की कार्रवाइयों की वजह से सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बाधित हुई।

भाषा हक हक धीरज

धीरज