अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए सरकार को बांग्लादेश पर दबाव डालना चाहिए: कांग्रेस

अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए सरकार को बांग्लादेश पर दबाव डालना चाहिए: कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - November 27, 2024 / 01:16 PM IST,
    Updated On - November 27, 2024 / 01:16 PM IST

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) कांग्रेस ने बांग्लादेश में हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर बुधवार को चिंता व्यक्त की और उम्मीद जताई कि भारत सरकार वहां के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाएगी।

बांग्लादेश पुलिस ने हिंदू समूह ‘सम्मिलित सनातनी जोत’ के नेता दास को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा क्षेत्र से सोमवार को गिरफ्तार किया था। बांग्लादेश की एक अदालत ने मंगलवार को दास की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के सामने आ रहे असुरक्षा के माहौल पर गहरी चिंता व्यक्त करती है। इस्कॉन संत की गिरफ्तारी इसका ताजा उदाहरण है।’’

उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत सरकार बांग्लादेश की सरकार पर आवश्यक कदम उठाने और अल्पसंख्यकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दबाव डालेगी।

भाषा हक

हक नरेश

नरेश