सरकार धर्म और राजनीति का घालमेल न करे : ए. राजा
सरकार धर्म और राजनीति का घालमेल न करे : ए. राजा
नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के सांसद ए. राजा ने सरकार पर देश में वक्फ की सभी संपत्तियों को हड़पने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को लोकसभा में कहा कि सरकार धर्म और राजनीति का घालमेल नहीं करे।
राजा ने सदन में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि सरकार देश में वक्फ की संपूर्ण संपत्ति को हड़पने की साजिश कर रही है, क्योंकि संशोधन विधेयक के जरिये सरकार का संबंधित निकायों पर नियंत्रण रहेगा।
उन्होंने कहा कि धर्म का मामला राजनीति से अलग है और इसे घालमेल नहीं किया जाना चाहिए।
राजा ने कहा कि सरकार कह रही है कि वह इस संशोधन विधेयक के जरिये अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करना चाहती है, लेकिन भाजपा के पास एक भी मुस्लिम सांसद नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि भारतीय संसद यह निर्धारित करेगी कि देश संविधान निर्माताओं के बताये रास्ते पर चलेगा या सांप्रदायिक तत्वों के बताये रास्ते पर।
वक्फ संशोधन विधेयक पेश किये जाने के खिलाफ तमिलनाडु विधानसभा में पारित प्रस्ताव को उद्धृत करते हुए राजा ने कहा कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की ओर से पेश और ध्वनिमत से पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि वक्फ संशोधन विधेयक अल्पसंख्यकों के अधिकार के खिलाफ और असंवैधानिक है।
उन्होंने कहा, ‘‘आप यदि ईमानदार होते तो आप 1984, 1995 और 2013 के विधेयक को निरस्त कर देते तथा अलग से नया विधेयक लेकर आते।’’
भाषा सुरेश अविनाश
अविनाश

Facebook



