1 मई से 18 साल के अधिक आयु के सभी लोगों को लगेगा कोरोना का वैक्सीन, रंग लाई IBC24 की मुहिम

1 मई से 18 साल के अधिक आयु के सभी लोगों को लगेगा कोरोना का वैक्सीन, रंग लाई IBC24 की मुहिम

  •  
  • Publish Date - April 19, 2021 / 01:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली: तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल मोदी सरकार ने 1 मई से COVID-19 टीकाकरण के तीसरे चरण के रणनीति की घोषणा की। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीका लगवा सकते हैं। बता दें कि IBC24 की ओर से एक्सपर्ट से बात कर लंबे समय से मुहिम चलाई जा रही थी कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए उम्र की बाध्यता खत्म की जाए।

Read More: कोरोना रिपोर्ट आने से पहले महिला की मौत, डॉक्टर से बहस के बाद परिजन स्टेचर में घर ले गए शव

वहीं, दूसरी ओर मोदी सरकार के इस फैसले से देश की जनता को कोरोना संक्रमण के बीच बड़ी राहत मिलेगी। ज्ञात हो कि देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। आलम ये है कि रोजाना दो लाख से अधिक मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं, हजारों मरीजों की रोजाना मौत हो रही है।

Read More: मास्क न पहनना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने काटा 10,000 का जुर्माना