बेंगलुरु: GOVT Lift weekend Lockdown कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी आने के बाद कई राज्यों में ढील दे दी गई है। इसी कड़ी में कर्नाटक सरकार ने भी पूरे प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन हटाने का फैसला किया है। इस संबंध में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री आर अशोक ने जानकारी दी है।
GOVT Lift weekend Lockdown स्वास्थ्य मंत्री आर अशोक ने जानकारी देते हुए कहा है कि संक्रमितों की संख्या में कमी आने के चलते वीकेंड लॉकडाउन हटा दिया गया है। लेकिन जैसे ही आंकड़ों में इजाफा होगा, फिर से पाबंदी लगा दी जाएगी। हालांकि सरकार नाइट कर्फ्यू (Karnataka Night Curfew) को जारी रखने का फैसला लिया है।
एक दिन पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा था कि उनकी सरकार वीकेंड कर्फ्यू समेत कोविड-19 प्रतिबंधों में छूट के संबंध में पुन:विचार करेगी और 21 जनवरी को निर्णय लेगी। कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद मुख्यमंत्री ने अपना रोज़मर्रा का कामकाज फिर से शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, ‘शुक्रवार को, मैं विशेषज्ञों के साथ बैठक करूंगा और लागू किए गए प्रतिबंधों पर फिर से विचार करूंगा।’
The weekend curfew will be lifted with immediate effect. If the number of cases (hospital admission ) increases, we will bring back the weekend curfew: R Ashok, Karnataka Revenue Minister
(File photo) pic.twitter.com/P6PgqUDTFB
— ANI (@ANI) January 21, 2022