चंडीगढ़: Transfer Order of IAS Officers प्रमुख प्रशासनिक फेरबदल के तहत पंजाब सरकार ने शनिवार को तत्काल प्रभाव के साथ दो विशेष मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों समेत 32 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं तैनाती आदेश जारी किये।
Transfer Order of IAS Officers सरकारी आदेश के मुताबिक, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की वरिष्ठ अधिकारी रवनीत कौर को विशेष मुख्य सचिव सह वित्तीय आयुक्त निगम के पद पर तैनात किया गया है जोकि अब तक विशेष मुख्य सचिव, श्रम के पद पर तैनात थीं।
इसके अलावा, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वी.के. जुनेजा को डी.के. तिवारी के स्थान पर विशेष मुख्य सचिव जेल के पद पर तैनाती दी गई है जबकि अनुराग अग्रवाल को राजस्व एवं पुनर्वास का अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) बनाया गया है।
विकास प्रताप नये प्रमुख वित्त सचिव होंगे जोकि एसीएस के.ए.पी. सिन्हा का स्थान लेंगे, जिन्हें अतिरिक्त मुख्य सचिव सह वित्तीय आयुक्त कराधान के तौर पर तैनाती दी गई है। ए वेणु प्रसाद, जो मुख्यमंत्री के एसीएस हैं, को नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अब तक यह प्रभार दिलीप कुमार के पास था।