देहरादून: Order to Close of All School मौसम विभाग द्वारा नैनीताल जिले में पांच जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किए जाने के मद्देनजर जिले में शुक्रवार को सभी स्कूल बंद रखे जाएंगे। इसके अलावा बागेश्वर के जिला अधिकारी तथा पौड़ी के जिला अधिकारी ने भी 5 जुलाई को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को नैनीताल जिले में कुछ स्थानों पर आसमान में बादलों की गर्जन और बिजली चमकने के साथ ही भारी से अत्यंत भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
Order to Close of All School नैनीताल के जिलाधिकारी द्वारा इस संबंध में जारी एक आदेश में कहा गया है कि मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए जिले में स्थित कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी, सरकार सहायता प्राप्त और निजी स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में शुक्रवार को भी भारी बारिश होने की संभावना है। खासकर कुमाऊं क्षेत्र के जिलों में भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से कुमाऊं में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उधर उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में गर्जन के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों की बात करें तो अगले चार दिन प्रदेश भर में कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है।
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है, एक्यूआई 400 के…
7 hours ago