New guidelines for school-college झारखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से मिलने वाली मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार सतर्क हो गई है। इसी बीच अब राज्य सरकार ने सभी बंद जगहों, बसों, कार्यालयों में अब मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही स्कूली बच्चों में संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्कूल-कालेज, कोचिंग और अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए भी एक आदेश जारी किया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read more : धर्म परिवर्तन कर चुके लोगों को नहीं मिला चाहिए ST आरक्षण का लाभ: जनजाति सुरक्षा मोर्चा
New guidelines for school-college जारी आदेश के मुताबिक सभी स्कूलों एवं कोचिंग सेंटरों को केंद्र सरकार की ओर से पूर्व में जारी गाइडलाइन के अनुसार खोलना होगा। छात्र मास्क लगाकर, शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कक्षा में आएंगे। आदेश में कहा गया है कि कक्षाओं में छात्रों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी अनिवार्य होगी। एक बेंच पर एक ही छात्र को बैठने की इजाजत होगी। स्कूलों के स्टाफ रूम में भी दूरी बनाकर रहना होगा। वहीं स्कूलों में प्रार्थना सभा एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।
Read more : नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ, प्रवर्तन निदेशालय ने आज फिर बुलाया
बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। यहां सक्रिय मरीजों की संख्या में हर दिन वृद्धि हो रही है। शनिवार को यहां 24 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे। यह संख्या हर दिन बढ़ रही है। इसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता एकबार फिर बढ़ा दी है। झारखंड में इस समय कोरोना मरीजों की कुल संख्या 94 से अधिक हो गई है।