आम आदमी को फिर बड़ा झटका, बिजली की दरों में इतने की बढ़ोतरी, जानें अब देना होगा कितना पैसा?

आम आदमी को फिर बड़ा झटका, बिजली की दरों में इतने की बढ़ोतरी, Govt Increases Power Price by 5Paisa Per unit in Jharkhand

  •  
  • Publish Date - June 1, 2023 / 10:03 PM IST,
    Updated On - June 1, 2023 / 11:29 PM IST

रांची : Govt Increases Power Price by 5Paisa Per unit  झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दर में पांच पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की है।

Read More : गौठान बना नियमित आमदनी का जरिया, छत्तीसगढ़ की महिलाएं हो रही आत्मनिर्भर… 

Govt Increases Power Price by 5Paisa Per unit  नये निर्णय के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओं को अब 5.75 रुपये प्रति यूनिट के स्थान पर 5.80 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल का भुगतान करना होगा।

Read More : फिर आने वाली है बंपर वैकेंसी, खाद्य विभाग में 5 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, यहां जानें पूरी डिटेल 

इसी तरह शहरी उपभोक्ताओं को अब 6.25 रुपये प्रति यूनिट के स्थान पर 6.30 रुपये प्रति यूनिट कीदर से बिजली बिल का भुगतान करना होगा। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अमिताव कुमार गुप्ता ने कहा कि नयी दरें बृहस्पतिवार से प्रभाव में आ गयीं।