नई दिल्लीः किसानों और सरकार के बीच शनिवार को पांचवे दौर की बैठक हुई, लेकिन बैठक में आज भी कोई समाधान नहीं निकल पाया। वहीं, सरकार ने किसानों को सरकार ने 9 दिसंबर को चर्चा के लिए फिर बुलाया है। बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने कहा है कि एमएसपी जारी रहेगी। एमएसपी पर किसी भी प्रकार का खतरा और इस पर शंका करना बेबुनियाद है अगर फिर भी किसी के मन में शंका है तो सरकार उसका समाधान करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
एपीएमसी राज्य का एक्ट है। राज्य की मंडी को किसी भी तरह से प्रभावित करने का न हमारा इरादा है और न ही कानूनी रूप से वो प्रभावित होती है। इसे और मज़बूत करने के लिए सरकार तैयार है। अगर इस बारे में किसी को कोई गलतफहमी है तो सरकार समाधान के लिए तैयार है।
Read More: ट्रेड यूनियन ने किसानों के 8 दिसंबर को ‘भारत बंद आह्वान को दिया समर्थन
हम लोग चाहते थे कि कुछ विषयों पर हमें स्पष्टता से सुझाव मिलें लेकिन बातचीत के दौर से ये संभव नहीं हो सका। कुछ सुझाव मिल जाते तो हमें रास्ता निकालना थोड़ा आसान हो जाता। अभी भी उसका इंतज़ार करेंगे।
#WATCH | हम लोग चाहते थे कि कुछ विषयों पर हमें स्पष्टता से सुझाव मिलें लेकिन बातचीत के दौर से ये संभव नहीं हो सका। कुछ सुझाव मिल जाते तो हमें रास्ता निकालना थोड़ा आसान हो जाता। अभी भी उसका इंतज़ार करेंगे: किसानों के साथ पांचवें दौर की बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री #FarmLaws pic.twitter.com/RmPQZskQWa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2020
Read More: जडेजा के हरफनमौला कौशल को ‘कमतर आंका’ जाता है, हकदार हैं अधिक सम्मान के: मोहम्मद कैफ
मेरा किसान यूनियन से आग्रह है कि सर्दी का सीज़न है, कोविड का संकट है। इसलिए जो बुज़ुर्ग लोग हैं और जो बच्चें हैं अगर उन्हें यूनियन के नेता घर भेज देंगे तो वे सुविधा से रह सकेंगे।
Read More: किसानों ने फिर ठुकराया मोदी सरकार का खाना, साथ लाए भोजन को खाया बांटकर
मेरा किसान यूनियन से आग्रह है कि सर्दी का सीज़न है कोविड का संकट है इसलिए जो बुज़ुर्ग लोग हैं और जो बच्चें हैं अगर उन्हें यूनियन के नेता घर भेज देंगे तो वे सुविधा से रह सकेंगे: किसान कानूनों पर किसान नेताओं के साथ हुई बैठक पर केंद्रीय कृषि मंत्री https://t.co/CdRVtcOtad
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2020