प्रदेश में 31 जनवरी बंद रहेंगे स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र, संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस राज्य की सरकार ने बढ़ाई पाबंदी

संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस राज्य की सरकार ने बढ़ाई पाबंदी! Govt extends COVID restrictions in Across state till January 31

  •  
  • Publish Date - January 24, 2022 / 05:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

देहरादून: Govt extends COVID restrictions प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। संक्रमण की स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कोविड प्रतिबंध की अवधि 31 जनवरी तक बढ़ाने का आदेश जारी किया है। बता दें कि राज्य में लागू कोविड प्रतिबंध की अवधि शनिवार को खत्म हो गई। इसे देखते हुए उच्च स्तर पर हुए मंथन के बाद शासन ने प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ाने का निर्णय लिया।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Govt extends COVID restrictions सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार प्रदेशभर में 12वीं तक के स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इनमें आनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।

Read More: बजट से पहले शेयर बाजार हुआ धड़ाम! 1,546 अंक टूटा सेंसेक्स, निवेशकों ने गंवाए 8.5 लाख करोड़ 

वहीं, स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। मनोरंजन, शैक्षिक व सांस्कृतिक समारोह भी नहीं होंगे। जिम, शापिंग माल, सिनेमा हाल, होटल, रेस्तरां, ढाबे, स्पा, सैलून, थिएटर, आडिटोरियम, सभाकक्ष, खेल संस्थान, स्टेडियम व खेल मैदान 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। विवाह समारोह में स्थल के 50 प्रतिशत क्षमता के साथ व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति होगी।

आप भी मकान लेने की सोच रहे है तो क्लिक करें>https://forms.gle/as7rp5ewNoyJ6xJr7

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel

इस थाली में हैं 15 से ज्यादा तरह के पकवान, वीडियो देख लिया तो मज़ा आ जाएगा | IBC24 Food

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel