Govt employees salary hike: बढ़ गई इस विभाग के कर्मचारियों की सैलरी!.. कैबिनेट के टेबल तक पहुंचा प्रस्ताव, सिर्फ CM का ऐलान ही बाकी..

इससे संबंधित प्रस्ताव कार्मिक और वित्त से पास होकर कैबिनेट विभाग तक पहुंच गई है। इसके अलावा सरकार विस्थापन आयोग के गठन को लेकर भी निर्णय हो सकता है।

  •  
  • Publish Date - September 29, 2024 / 04:25 PM IST,
    Updated On - September 29, 2024 / 04:25 PM IST

रांची: लम्बे समय से अपने मानदेय में बढ़ोत्तरी का इंतज़ार कर रही आँगनबाड़ी की सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं को राज्य की तरफ से बड़ी सौगात मिलने की संभावना जताई जा रही हैं। (Govt employees salary hike cabinet approvel) मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोत्तरी का मन बना लिया हैं।

anganwadi worker honorarium increase

Delhi Meerut Expressway Accident: रफ्तार का कहर… अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत

इससे संबंधित प्रस्ताव कार्मिक और वित्त से पास होकर कैबिनेट विभाग तक पहुंच गई है। इसके अलावा सरकार विस्थापन आयोग के गठन को लेकर भी निर्णय हो सकता है। राज्य में राशनकार्ड धारकों की संख्या बढ़ाने को लेकर भी विभाग से प्रस्ताव तैयार होकर कैबिनेट के पास विचार के लिए पहुंचा है।

बात आंगनबाड़ी के कर्मचारियों की करें तो लम्बे वक़्त से अपने मानदेय में इजाफे की मांग कर रही थी। सम्भावना जताई जा रही हैं कि दीवाली से पहले ही इस पर फैसला ले लिया जाए। (Govt employees salary hike cabinet approvel) दरअसल अगले महीने की शुरुआत में झारखंड सरकार के कैबिनेट की अहम मीटिंग होने वाली है। इस बैठक में ही सीएम सोरेन इस पर अंतिम मुहर लगा सकते है।

Jal Jeevan Mission : बैगा आदिवासियों के लिए वरदान साबित हो रहा जल जीवन मिशन, ग्राम भंवरटोक में लोगों को मिल रहा घर में स्वच्छ पेयजल

सहिया के वेतनमान में इजाफा

झारखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के तहत कार्यरत 42,964 सहिया को अब विभिन्न कार्यक्रमों में मिलनेवाली प्रोत्साहन राशि के अलावा, चार हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा। हेमंत सरकार ने मानदेय की राशि एक हजार रुपये बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे अब राज्य सरकार अतिरिक्त मानदेय के रूप में दो हजार रुपये हर एक सहिया को देगी। राज्य के हेल्थ एन्ड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया।

सहिया को राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के तहत दो हजार रुपये मानदेय निर्धारित है। राज्य सरकार अतिरिक्त मानदेय के रूप में एक हजार रुपये प्रदान करती थी। (Govt employees salary hike cabinet approvel) इसे ही बढ़ाकर अब दो हजार रुपये करने का निर्णय लिया गया है। इससे राज्य सरकार पर प्रतिवर्ष 10311.36 लाख रुपये अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp