नई दिल्ली: Retirement Age Latest News झारखंड के पशु चिकित्सकों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य के पशु चिकित्सकों की उम्र में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक डॉ. रतन कुमार दुबे सहित पांच अन्य की अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई हुई। जिसके बाद ये फैसला लिया गया।
Retirement Age Latest News झारखंड हाईकोर्ट ने इन चिकित्सकों को डायनामिक एश्योर्ड कैरियर प्रोग्रेशन (डीएसीपी) का भी लाभ देने का निर्देश दिया है और राज्य के पशु चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की उम्र एलोपैथिक चिकित्सकों की तरह 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का आदेश दिया है। जिससे राज्य के पशु चिकित्सकों को झारखंड हाइकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट से इस आदेश से राज्य में कार्यरत करीब 475 पशु चिकित्सक लाभान्वित होंगे।
अदालत ने झारखंड सरकार को इस संबंध में उचित नियम एवं प्रावधान तैयार करने का निर्देश देते हुए 16 सप्ताह में आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है। रतन कुमार ने अपनी याचिका में सुनवाई करते हुए कहा था कि वह विभाग में वर्ष 1980 से पशु चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं। झारखंड गठन के बाद एलोपैथिक चिकित्सकों को डीएसीपी मिलना शुरू हुआ था।