पुडुचेरी: Govt distribute 10 kgs rice and 2 kgs sugar दिवाली से पहले सौगातों की झड़ी लगी हुई है। जहां एक ओर सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को डीए में बढ़ोतरी के साथ बोनस की सौगात दी है तो वहीं पुडुचेरी सरकार ने राशन कार्ड धारियों को भी बड़ी सौगात दी है। दरअसल पुडुचेरी सरकार ने राशनकार्ड धारियों को दिवाली के अवसर पर 10 किलो चावल और 2 किलो चीनी वितरण करने का फैसला लिया है। सरकार ने दिवाली से पहले यह ऐलान किया है।
Govt distribute 10 kgs rice and 2 kgs sugar बता दें कि इससे पहले हाल ही में यूपी में भी ऐसा ही कुछ फैसला लिया गया था। यूपी में 31 अक्टूबर तक कार्ड होल्डर्स को प्रति यूनिट जहां तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल दिया जाएगा। वहीं, अंत्योदय कार्ड होल्डर्स को प्रति कार्ड 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल मिलेगा। आप भी कोरोना के नियमों का पालन करते हुए, यहां जाकर राशन ले सकते हैं।
Puducherry Govt to distribute 10 kgs of rice and 2 kgs of sugar to all family card holders on the occasion of Diwali
— ANI (@ANI) October 25, 2021
Follow us on your favorite platform: