Govt distribute 10 kgs rice and 2 kgs sugar Family card holders Diwali

दिवाली से पहले राशनकार्ड धारियों को बड़ी सौगात, मिलेगा 10 किलो चावल और दो किलो शक्कर

मिलेगा 10 किलो किलो चावल और दो किलो शक्कर! Govt distribute 10 kgs rice and 2 kgs sugar Family card holders Diwali

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: October 26, 2021 1:38 pm IST

पुडुचेरी: Govt distribute 10 kgs rice and 2 kgs sugar दिवाली से पहले सौगातों की झड़ी लगी हुई है। जहां एक ओर सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को डीए में बढ़ोतरी के साथ बोनस की सौगात दी है तो वहीं पुडुचेरी सरकार ने राशन कार्ड धारियों को भी बड़ी सौगात दी है। दरअसल पुडुचेरी सरकार ने राशनकार्ड धारियों को दिवाली के अवसर पर 10 किलो चावल और 2 किलो चीनी वितरण करने का फैसला लिया है। सरकार ने दिवाली से पहले यह ऐलान किया है।

Read More: दांडी यात्रा करते कांकेर से रायपुर पहुंचे 2500 से अधिक ग्रामीण, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

Govt distribute 10 kgs rice and 2 kgs sugar बता दें कि इससे पहले हाल ही में यूपी में भी ऐसा ही कुछ फैसला लिया गया था। यूपी में 31 अक्टूबर तक कार्ड होल्डर्स को प्रति यूनिट जहां तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल दिया जाएगा। वहीं, अंत्योदय कार्ड होल्डर्स को प्रति कार्ड 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल मिलेगा। आप भी कोरोना के नियमों का पालन करते हुए, यहां जाकर राशन ले सकते हैं।

Read More: कांग्रेस को बड़ा झटका, 200 कार्यकर्ता बीजेपी में हुए शामिल, वित्त मंत्री देवड़ा ने दिलाई सदस्यता 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers