सरकार ‘टेक होम राशन’ योजना की खामियों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध: मंत्री

सरकार ‘टेक होम राशन’ योजना की खामियों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध: मंत्री

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 07:59 PM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 07:59 PM IST

रांची, 18 सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बुधवार को कहा कि सरकार ‘टेक होम राशन’ (टीएचआर) की योजना को लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए खामियों को दूर करने को लेकर प्रतिबद्ध है।

वह यहां नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिनों की उपलब्धियों के बारे में मीडिया को जानकारी दे रही थीं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 10,000 ‘सक्षम आंगनवाड़ियों’ की दशा सुधारने, योजना के क्रियान्वयन पर नजर रखने के लिए दो प्रणाली लागू करने और देश भर में पोषण परिणामों में सुधार लाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा, ‘‘विभिन्न शिकायतों के समाधान तथा यह सुनिश्चित करने के लिए कि लाभार्थियों तक टीएचआर योजना का लाभ पहुंचे, हमने छह राज्यों के छह जिलों में पायलट परियोजनाएं शुरू की हैं। रांची में हम इसे इसी महीने शुरू करेंगे। परियोजना के तहत लाभार्थी की तस्वीर ली जाएगी तथा उसके मोबाइल पर एक ओ.टी.पी. भेजा जाएगा। प्रमाणीकरण के बाद टी.एच.आर. वितरित किया जाएगा। यदि पायलट परियोजना सफल हो जाती है, तो इसे पूरे देश में अपनाया जाएगा।’’

टीएचआर योजना एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) कार्यक्रम के अंतर्गत आती है। यह शिशुओं, गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं तथा किशोरियों के स्वास्थ्य, पोषण एवं विकास पर केंद्रित है।

भाषा जोहेब धीरज

धीरज