नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) केंद्र सरकार ने नोएडा और महाराष्ट्र के नवी मुंबई में जल्द ही चालू होने वाले दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की सुरक्षा के लिए 2,800 से अधिक सीआईएसएफ कर्मियों की संयुक्त संख्या को मंजूरी दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गृह मंत्रालय (एमएचए) ने नवी मुंबई हवाई अड्डे के लिए 1,840 पद और उत्तर प्रदेश में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनआईए) के लिए 1,030 पद स्वीकृत किए हैं। सीआईएसएफ गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है।
सीआईएसएफ जवानों के पदों की यह मंजूरी दोनों हवाई अड्डों के परिचालन के पहले चरण के लिए है। सूत्रों ने बताया कि इन हवाई अड्डों का दूसरा चरण पूरा होने के बाद सुरक्षाबलों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा इकाइयों का नेतृत्व उप महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी करेंगे। उन्होंने बताया कि दोनों हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपकरण स्थापित करने और अन्य साजोसामान के लिए बुनियादी ढांचा तैयार होने के बाद सुरक्षा इकाइयां कार्यभार संभालेंगी।
अदाणी समूह द्वारा विकसित किया जा रहा नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना पांच चरणों में पूरी होगी और इसकी क्षमता प्रतिवर्ष नौ करोड़ यात्रियों को संभालने की होगी। पहले चरण में प्रतिवर्ष दो करोड़ यात्रियों को संभालने के हिसाब से व्यवस्था की जाएगी।
मुंबई महानगर क्षेत्र में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाद इस दूसरे हवाई अड्डे पर वाणिज्यिक परिचालन मार्च-अप्रैल 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है।
एनआईए हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर क्षेत्र में बनाया जा रहा है जो दिल्ली से लगभग 75 किलोमीटर दूर है और यह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की दूसरी अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन सुविधा होगी। इसका यात्री परिचालन अगले साल अप्रैल तक शुरू होने की उम्मीद है।
सीआईएसएफ राष्ट्रीय नागर विमानन सुरक्षा बल है जो वर्तमान में 68 हवाई अड्डों की सुरक्षा करता है। यह बल इन सुविधाओं को आतंकवाद रोधी सुरक्षा प्रदान करता है, जहां हर दिन लाखों घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की आवाजाही होती है।
भाषा खारी अमित
अमित
अमित