Rain Deaths: भारी बारिश में जान गंवाने वालों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा, सरकार ने 10-10 लाख रुपए देने का किया ऐलान…

Delhi Rain Deaths: भारी बारिश में जान गंवाने वालों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा, सरकार ने 10-10 लाख रुपए देने का किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - June 30, 2024 / 07:43 PM IST,
    Updated On - June 30, 2024 / 07:44 PM IST

Delhi Rain Deaths: नई दिल्ली। दिल्ली सरकार शहर में शुक्रवार को हुई भारी बारिश के कारण डूबने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देगी। राजस्व विभाग के साथ आधिकारिक संचार में मंत्री आतिशी ने कहा कि 28 जून को अत्यधिक बारिश के बाद डूबने से ‘कई लोगों की मौत’ होने की जानकारी मिली है।आतिशी ने आदेश में कहा, ‘‘यह निर्देशित किया जाता है कि जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।’’

Read more: Benefits of Kakora: कांटेदार दिखने वाली ये सब्जी है गुणों का खजाना, मिलेंगे ये ढेरों फायदे.. 

Delhi Rain Deaths: उन्होंने कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) को क्षेत्र के अस्पतालों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से जान गंवाने वाले लोगों की पहचान करने और दिल्ली सरकार की ओर से उन्हें तुरंत मुआवजा प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली में 28 जून को 24 घंटे में 228 मिमी बारिश के बाद कुछ लोगों के मरने की जानकारी मिली है। जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। निर्देश दिये गये हैं कि शोक संतप्त परिवारों तक मुआवजा राशि शीघ्रता के साथ पहुंचे।’’

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp