नयी दिल्ली : Uniform Civil Code : केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लाने (के विचार) का शुक्रवार को समर्थन किया और कहा कि जिसने भी संविधान की शपथ ली है वह इसका कभी विरोध नहीं करेगा। समान नागरिक संहिता पर उनकी राय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘संविधान की शपथ लेने वाला कोई भी व्यक्ति यह नहीं कहेगा कि इसे नहीं आना चाहिए।’’
Read More : School Closed: बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, 3 राज्यों में ‘रेड अलर्ट’ जारी
खान ने एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में कहा, ‘‘हिंदू कोड पहले से ही है, क्या इसने हिंदुओं, सिखों और जैनियों में एकरूपता लायी? हम विविधता वाले देश हैं। समान नागरिक संहिता विवाह या रीति-रिवाजों के बारे में नहीं है… यह समान न्याय के बारे में है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे मामले हैं जहां लोगों ने दो पत्नियां रखने के लिए धर्म परिवर्तन किया है। मैं किसी का नाम नहीं लूंगा।’’
हिजाब को लेकर हालिया विवाद पर उन्होंने कहा, ‘‘बुर्का पहनने से कौन रोक रहा है। यह एक स्वतंत्र राष्ट्र है। लेकिन संस्थानों को भी अपना ड्रेस कोड रखने का अधिकार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी संस्थाएं हैं जो हिजाब की अनुमति देती हैं, कोई भी वहां जा सकता है।’’ शाह बानो मामले पर टिप्पणी करते हुए खान, जिन्होंने 1986 में इस मुद्दे से निपटने के लिए नेतृत्व के साथ मतभेदों के कारण कांग्रेस छोड़ दी थी, ने कहा कि वह अपने विचारों पर कायम हैं।
घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से…
37 mins agoअमृतसर पुलिस चौकी के बाहर तेज धमाका हुआ
9 hours ago