बदला जाएगा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के इस रेलवे स्टेशन का नाम, रेल मंत्रालय से मिली मंजूरी

बदला जाएगा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के इस रेलवे स्टेशन का नाम, रेल मंत्रालय से मिली मंजूरी

  •  
  • Publish Date - September 17, 2020 / 01:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

नई दिल्ली: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने का कार्य लगातार जारी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में स्थित मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदला जा रहा है। इस स्टेशन को बनारस के नाम से जाना जाएगा। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी।

Read More: 20 से 30 सितंबर तक रहेगा लॉकडाउन, तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

पीयूष गोयल ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मंडुआडीह स्टेशन को अब पूरे देश में लोकप्रिय व प्रसिद्ध नाम बनारस से जाना जाएगा। उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल द्वारा, केंद्र सरकार के अनापति पत्र के आधार पर इस स्टेशन का नाम परिवर्तित कर बनारस रखने की अनुमति दी गई।

Read More: मंत्री इमरती देवी का एक और वीडियो वायरल, डिप्टी सीएम बनने का कर रहीं दावा, इधर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

बता दें कि रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर रेल मंत्रालय, डाक विभाग और सर्वे ऑफ इंडिया के समझ प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था, जिसके बाद 17 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए मंजूरी दे दी थी।

Read More: भाजपा नेत्री ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी, प्रारंभिक जांच में ये बात आई सामने