राज्यपाल ने बतायी दहेज प्रथा की बुराइयों के बारे में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत

राज्यपाल ने बतायी दहेज प्रथा की बुराइयों के बारे में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 08:58 PM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 08:58 PM IST

महाकुंभ नगर (उप्र), 23 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बृहस्पतिवार को दहेज प्रथा की बुराइयों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया और समाज से बेटियों के कल्याण पर खास ध्यान देने का आग्रह किया।

राज्यपाल महाकुंभ में परमार्थ निकेतन शिविर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। वहां उन्होंने संत मोरारी बापू से श्री रामचरित मानस कथा भी सुनी।

राजभवन से जारी एक बयान के मुताबिक, राज्यपाल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके पराक्रम और साधना को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि महान व्यक्ति अपने कार्यों और विचारों के माध्यम से हमेशा जीवित रहते हैं।

राज्यपाल ने लड़कियों में गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर (सर्विकल कैंसर) की रोकथाम के लिए टीकाकरण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बेटियों के स्वास्थ्य और शिक्षा को प्राथमिकता देने की भी अपील की और समाज से उनके कल्याण पर खास ध्यान देने का आग्रह किया।

इसके अलावा उन्होंने दहेज प्रथा और समाज पर इसके हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का आह्वान भी किया।

मोरारी बापू ने इस अवसर पर श्री रामचरित मानस के माध्यम से आस्था और भक्ति के महत्व को समझाया और कहा कि यह कथा धर्म और दान के गहन अर्थ प्रदान करती है।

स्वामी चिदानंद सरस्वती ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए इस बात पर जोर दिया कि सत्संग और कथा मन की गुलामी से मुक्ति दिलाती है।

भाषा सलीम नोमान

नोमान