मस्जिदों-दरगाहों को लेकर विवाद पैदा करने वालों को संरक्षण नहीं दे सरकारें: जमीयत

मस्जिदों-दरगाहों को लेकर विवाद पैदा करने वालों को संरक्षण नहीं दे सरकारें: जमीयत

  •  
  • Publish Date - December 2, 2024 / 07:45 PM IST,
    Updated On - December 2, 2024 / 07:45 PM IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने सोमवार को दावा किया कि कई मस्जिदों और अजमेर शरीफ दरगाह पर दावे करने वाले लोग अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं तथा इन्हें कई जगहों पर सरकारों का संरक्षण प्राप्त है।

जमीयत के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी मदनी ने एक बयान में कहा कि यह सिलसिला रुकना चाहिए और इस तरह के तत्वों को संरक्षण नहीं मिलना चाहिए।

मदनी ने कहा कि इस तरह के संरक्षण देश के बहुत नुकसान पहुंच रहा है।

उनका कहना है, ‘‘अगर सरकारें अपना संरक्षण देने से दूरी नहीं बनातीं, तो इतिहास उनके आचरण को कभी माफ नहीं करेगा।’’

मदनी ने कहा कि अजमेर शरीफ के बारे में किया जा रहा दावा हास्यास्पद है और अदालत को ऐसे दावों को तत्काल खारिज करना चाहिए था।

भाषा हक हक रंजन

रंजन