Today Live News And Updates 15th March 2024: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीसी में कहा कि हमारी सरकार को मात्र 3 महीने हुए है, 3 महीने में ही मोदी की गारंटी के कई बड़े वादे पूरे कर चुके है। पीएम आवास, किसानों को बोनस, महतारी वंदन योजना, PSC घोटाले की जांच, तेंदूपत्ता से किया वादा पूरा किया है। 100 दिन के भीतर अस्थाई संविदा की समस्याओं के निराकरण के कमेटी का गठन करने का वादा किया था। कमेटी की घोषणा की है। राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। सातवें वेतनमान के एरियर्स के मुख्यमंत्री ने घोषणा की। दिन पंचायत सचिव हड़ताल में थे उन दिनों का वेतन भी उन्हें देने की घोषणा की।
Today Live News And Updates 15th March 2024: दिल्ली: TMC सांसद अर्जुन सिंह और दिब्येंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हुए। दिब्येंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के भाई हैं।
#WATCH दिल्ली: TMC सांसद अर्जुन सिंह और दिब्येंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हुए।
दिब्येंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के भाई हैं। pic.twitter.com/yznUk3iEyd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के दौरे पर है। इस दौरान एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पथनमथिट्टा का माहौल बात रहा है कि इस बार केरल में कमल खिलने जा रहा है। बीजेपी यहां की युवा ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। इसलिए केरल के लोग कह रहे है कि अबकी बार 400 पार।”
#WATCH पथनमथिट्टा (केरल): सार्वजनिक रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पथनमथिट्टा का माहौल बात रहा है कि इस बार केरल में कमल खिलने जा रहा है। बीजेपी यहां की युवा ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। इसलिए केरल के लोग कह रहे है कि अबकी बार 400 पार।” pic.twitter.com/002G71O4ZB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
Today Live News And Updates 15th March 2024: अब से बस कुछ ही दिनों बाद लोकसभा चुनाव शुरू होने को हैं लेकिन उससे पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल कांग्रेस नेता पंकज संघवी और अंतर सिंह दरबार सैंकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत कई दिग्गजों की मौजूदगी में दोनों नेताओं ने भाजपा का दामन थामा।
Today Live News And Updates 15th March 2024: रायपुर: देश भर में आज यानी शुक्रवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी हो गए हैं। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। मोदी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के बाद अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है। राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मुताबिक भारत में ईंधन की कीमत को तय किया जाता है।
Today Live News And Updates 15th March 2024: बात करें एमपी की राजधानी भोपाल की तो यहाँ पेट्रोल की मौजूदा कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर तो वही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 2 रूपये की कटौती के बाद नई कीमत 100.39 रूपये हो गई हैं।
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन CSIDC अध्यक्ष नियुक्त
उद्योग विभाग ने आदेश जारी किया
बिग ब्रेकिंग
- छत्तीसगढ़ भाजपा के सह प्रभारी नितिन नबीन बने बिहार में मंत्री
- नीतीश मंत्रिमंडल में हुए शामिल
- मुख्यमंत्री साय ने ट्वीट करके दी बधाई
जेल विभाग में हुआ तबदला
27 उप, सहायक और जेल अधीक्षक व प्रहरी का ट्रांसफर
छत्तीसगढ़ जेल विभाग ने जारी किया आदेश
खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल को मिल अतिरिक्त प्रभार
अध्यक्ष, स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन का प्रभार मिला
खाद्य विभाग ने जारी किया आदेश
राजगढ़
शहर में बदमाशों का आतंक
व्यापारी की दुकान में की तोड़फोड़
बदमाशों का व्यापारी से हुआ था विवाद
सदर बाजार की घटना
नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र का मामला
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इंदौर :भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार पहुंचे इंदौर।
भाजपा कार्यलय पर जिला भाजपा ने किया स्वागत और सम्मान।
अंतर सिंह दरबार ने कहा - अपने विजन से भटक चुकी है कांग्रेस,
ऐसी पार्टी में काम करने का कोई औचित्य नहीं जो राम काज के लिए मना कर दें।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे हैं कई विकास कार्य,
इसी से प्रभावित होकर ज्वाइन की भाजपा।
भारतीय वन सेवा के 36 अधिकारियों का ट्रांसफर
12 से ज्यादा जिलों के DFO बदले गए
छत्तीसगढ़ वन विभाग ने जारी किया आदेश
चेट्रीचंड महोत्सव के लिए सामान्य अवकाश घोषित
9 अप्रैल को मनाया जाता है चेट्रीचंड महोत्सव
सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी की
भिंड- बहुचर्चित प्रणाम जैन हत्याकांड मामला
हत्याकांड के 3 और आरोपी गिरफ्तार
मुख्य आरोपी पहले हो चुका है गिरफ्तार
8 मार्च को हुई थी प्रणाम जैन की हत्या
छग में राशन कार्ड की नवीनीकरण की तारीख बढ़ाई गई
अब 30 अप्रैल तक राशनकार्ड का होगा नवीनीकरण
CM विष्णुदेव साय साय के निर्देश पर तारीख बढ़ी
PDS दुकानों में राशनकार्ड नवीनीकरण करा सकते है
छतरपुर-
11 साल के बच्चे पर चाकू से हमला
आरोपी ने कई बार दागे चाकू
हमले में बच्चे की हालत गंभीर
जिला अस्पताल में इलाज जारी
सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना
लखनऊ: ECI द्वारा कल होने वाले आम चुनाव की तारीखों की घोषणा पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा, "हम सब इंतजार कर रहे हैं कि जल्द से जल्द चुनाव की तारीख घोषित हो। पूरी पार्टी तैयारी के साथ खड़ी है और मजबूती के साथ उत्तर प्रदेश में चुनाव होगा और निश्चित तौर से INDIA गठबंधन जीतेगा क्योंकि आम जनता परेशान हैं...हर व्यक्ति इस सरकार से ऊब चुका है और इससे छुटकारा चाहता है..."
इंदौर : भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार पहुंचे इंदौर।भाजपा कार्यलय पर जिला भाजपा ने किया स्वागत और सम्मान।अंतर सिंह दरबार ने कहा - अपने विजन से भटक चुकी है कांग्रेस,ऐसी पार्टी में काम करने का कोई औचित्य नहीं जो राम काज के लिए मना कर दें प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे हैं कई विकास कार्य, इसी से प्रभावित होकर ज्वाइन की भाजपा।
ठाणे, महाराष्ट्र: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "CBI-ED जैसी चीज नहीं है। वो अब बीजेपी के औज़ार हैं, वो उनके कंट्रोल में हैं...चोहे वो चुनाव आयोग हो, चाहे वो CBI-ED हो , यह अब भाजपा और RSS के हथियार हैं...उनको यह भी सोचना चाहिए कि किसी ना किसी दिन भाजपा की सरकार बदलेगी और फिर कार्रवाई होगी और ऐसी कार्रवाई होगी कि मैं गारंटी देता हूं कि यह फिर से कभी नहीं होगा..."
हैदराबाद, तेलंगाना: बीआरएस एमएलसी के. कविता अपने आवास से बाहर निकलीं। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें दिल्ली लाया जा रहा है।
तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद के मल्काजगिरी में रोड शो किया।
बिहार कैबिनेट विस्तार | भाजपा की रेनू देवी, मंगल पांडे, नीरज कुमार सिंह और जदयू के अशोक चौधरी ने बिहार मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली। पटना में राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने उन्हें पद की शपथ दिलाई।
BRS एमएलसी के कविता के आवास के अंदर की वीडियो सामने आई। ईडी और बीआरएस नेता केटीआर राव के बीच तीखी नोकझोंक चल रही है। के कविता को ईडी द्वारा दिल्ली लाया जा रहा है। उनसे आगे पूछताछ की जाएगी। (वीडियो सोर्स: बीआरएस कार्यकर्ता)
हैदराबाद, तेलंगाना: BRS विधायक हरीश राव BRS एमएलसी के कविता के आवास पर पहुंचे। के कविता को ED द्वारा दिल्ली लाया जा रहा है। उनसे आगे पूछताछ की जाएगी।
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी को चोट लगने पर समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, "वे जल्द से स्वस्थ हो जाएं। उनके सर पर चोट आई है। देखने को मिलेगा कि वे 2-4 दिन में फील्ड पर नजर आएंगी।"
दिल्ली: CAA पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की टिप्पणी पर राज्य के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, "नागरिकता का मामला केंद्र सरकार का मामला है. अगर कोई अनाधिकृत बयान देता है तो मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।"
रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग में चलेगी इलेक्ट्रिक बस
चारों शहर के लिए 240 इलेक्ट्रिक बस की मिली अनुमति
दिल्ली: CAA पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की टिप्पणी पर राज्य के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, "नागरिकता का मामला केंद्र सरकार का मामला है. अगर कोई अनाधिकृत बयान देता है तो मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।"
जयपुर: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, "जनता को राहत देने के लिए हमारे मुख्यमंत्री ने रास्ता निकाला और डीजल-पेट्रोल के कीमत 2% कम किए। इससे जनता बहुत खुश है।"
हैदराबाद, तेलंगाना: ED ने बीआरएस एमएलसी के. कविता के आवास पर छापेमारी की।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार को मात्र 3 महीने हुए है, 3 महीने में ही मोदी की गारंटी के कई बड़े वादे पूरे कर चुके है। पीएम आवास, किसानों को बोनस, महतारी वंदन योजना, PSC घोटाले की जांच, तेंदूपत्ता से किया वादा पूरा किया है। 100 दिन के भीतर अस्थाई संविदा की समस्याओं के निराकरण के कमेटी का गठन करने का वादा किया था। कमेटी की घोषणा की है। राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। सातवें वेतनमान के एरियर्स के मुख्यमंत्री ने घोषणा की। दिन पंचायत सचिव हड़ताल में थे उन दिनों का वेतन भी उन्हें देने की घोषणा की।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल: ECI द्वारा कल होने वाले आम चुनाव की तारीखों की घोषणा पर TMC नेता कुणाल घोष ने कहा, "हम चाहते हैं कि चुनाव केवल एक चरण में हो... एक से अधिक चरण के चुनाव की आवश्यकता भी नहीं है..."
यात्रियों की सुविधा के लिए और होली त्योहार के दौरान यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए, पश्चिम रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराए पर 4 जोड़ी विशेष ट्रेन चलाएगा: पश्चिम रेलवे सीपीआरओ
दिल्ली: TMC सांसद अर्जुन सिंह और दिब्येंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हुए। दिब्येंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के भाई हैं।
#WATCH दिल्ली: TMC सांसद अर्जुन सिंह और दिब्येंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हुए।
दिब्येंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के भाई हैं। pic.twitter.com/yznUk3iEyd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का बयान
राम मंदिर के बाद देश में हिंदू सुरक्षा के लिए काम होगा
गांव और शहर में 13 हजार हनुमान चालीसा केंद्र चल रहा
1 साल में 1 लाख केंद्र बनाना है
ये केंद्र हिन्दू सुरक्षा और समृद्धि के लिए काम करेगा
इसके लिए एचडीओ यानी हनुमान चालीसा डेवलपमेंट ऑफिसर नियुक्त होंगे
आसपास के लोगो को मुफ्त अनाज, चिक्तिसा दिया जाएगा
हिंदू हेल्पलाइन और रोजगार देने में मदद करेगा
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "...वे विपक्षी नेताओं को बदनाम करने के लिए, परेशान के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं। वे(भाजपा) अपने लिए चुनावी बांड लेने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं...इस बार जनता भाजपा को उखाड़ फेंकेगी..."
#WATCH लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "...वे विपक्षी नेताओं को बदनाम करने के लिए, परेशान के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं। वे(भाजपा) अपने लिए चुनावी बांड लेने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं...इस बार जनता भाजपा को उखाड़ फेंकेगी..." pic.twitter.com/1577GaUHMz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
बीजापुर
CM विष्णुदेव साय ने की बड़ी घोषणा
तेंदुपत्ता हितग्राहियों को मिलेगा नगद भुगतान
कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने दी जानकारी
कल दोपहर 3 बजे के बाद आचार संहिता लागू होगी
आचार संहिता से पहले नगर निगम की कार्रवाई शुरू
कर्मचारियों ने निकाला सैकड़ों सरकारी फ्लैक्स
शहर में BJP सरकार की योजनाओं के लगे हैं फ्लैक्स
रायपुर
कल लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो सकती है पर कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान
हम पूरी तरह तैयार हैं हम 12 महीना 24 घंटे तैयार रहते हैं, भारतीय जनता पार्टी ने 15 दिन पहले ही 11 प्रत्याशी घोषित कर दिए और कांग्रेस में जूतम पजार चल रहा है , वो प्रत्याशी घोषित कब तक करेंगे पता नहीं
चुनावी मुद्दे को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी उपलब्धियों को लेकर जाएगी
हमारी सरकार हिंदुस्तान की एकमात्र सरकार है जिसने अपने 5 साल के वादों को 3 महीने में पूरा किया है
महतारी वंदन योजना , PM आवास, या किसानों के बोनस का मामला हो या 3100 रू में धान खरीदी का मामला, हमने तेंदु पत्ता संग्राहकों को पैसा देने का वादा पूरा किया है लोकहित के निर्णय लिए है
भाजपा के कार्टून वार पर कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस लंबे चौड़े बयान देती हमारा एक कार्टून उनकी पूरी पोल खोल देता है
भोपाल।
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का बयान
तारीखों के ऐलान के पहले सीएम ने किया 29 की 29 सीटों पर जीत का दावा
सीएम बोले अबकी बार 400 के पार
पीएम मोदी के नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं
ऐसा माहौल बन गया है की विपक्षी ज्यादा परेशान हैं
लगातार एक के बाद एक कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं
CM ने तंज कसते हुए कहा -
बीजेपी में आने वालों की श्रृंखला इतनी लंबी हो गई है की हमे निवदेन करना पड़ा रहा आराम से रहो
सरकारी कर्मचारियों के DA बढाने पर मुख्यमंत्री ने कहा -
4% महंगाई भत्ता कर्मचारियों के लिए बढ़ाया गया है
इसे हम जुलाई 2023 से देना शुरू किया है
कर्मचारियों के हित में और जरूरत पड़ेगी तो फैसला करेंगे
सभी कर्मचारियों को होली की बधाई -CM
बाइट- डॉ. मोहन यादव,मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश
डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती के केंद्र सरकार के फैसले पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "दिलचस्प बात यह है कि भाजपा शासित राज्यों और गैर-भाजपा शासित राज्यों में कीमतों में भारी अंतर है... यह उनका (तेल कंपनियों का) एक साहसी कदम है...''
#WATCH डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती के केंद्र सरकार के फैसले पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "दिलचस्प बात यह है कि भाजपा शासित राज्यों और गैर-भाजपा शासित राज्यों में कीमतों में भारी अंतर है... यह उनका (तेल… pic.twitter.com/D61oGNPISG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
बुलंदशहर :
दुकानों के विवाद को लेकर दो पक्षों में चली जमकर गोलियां
जिला पंचायत सदस्य के तीन पुत्रों सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से हुए घायल
आसपास के लोगों का कहना है दुकानों के विवाद में कई राउंड हुई फायरिंग
अहमदगढ़ थाना पुलिस गोली चलने की घटना से बनी अनजान
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
ग्रामीणों ने पथराव करते हुए दो गाड़ियों में की तोड़फोड़
दिनदहाड़े गोली चलने की घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल
बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गंगावास मेरठ बदायूं हाईवे मार्ग का मामला
दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी के भूटान दौरे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, "कल भूटान के प्रधानमंत्री ने हमारे प्रधानमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने (भूटान के प्रधानमंत्री) हमारे प्रधानमंत्री को भूटान आने का निमंत्रण दिया..."
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी के भूटान दौरे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, "कल भूटान के प्रधानमंत्री ने हमारे प्रधानमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने (भूटान के प्रधानमंत्री) हमारे प्रधानमंत्री को भूटान आने का निमंत्रण दिया..." pic.twitter.com/7slBVF4Zbm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
गोलघर स्मारक के लोकार्पण में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का उद्बोधन
भोपाल रियासत के अवशेष हैं जिन्हें देखकर उस समय की कल्पना और निर्माण की विशेषता दिखती है
भोपाल तालाब भी इसका उदाहरण है
कितनी भी बारिश हो जाये बड़ा तलाब कभी अपनी सीमा नहीं तोड़ता
गोलघर में जो बाजार बनाया गया है उसके लिए में आप सबको बधाई देता हूं
वोकल फ़ॉर लोकल को प्रोत्साहन मिलेगा
चार बेंत की कला, जरदोजी के बटुए पूरे विश्व में धूम मचा रहे हैं
हमारी पुरानी कला से परिचय कराने का केंद्र बनेगा गोलघर - सीएम
भोपाल
47 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
कई जिलों के एसपी बदले गए
चुनावी बॉन्ड पर कांग्रेस पर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा
डराने धमकाने का काम कांग्रेस का रहता है
भ्रष्टाचारियों के पैसे से BJP में चुनाव नहीं होते
कांग्रेस भ्रष्टाचार के पैसे से पार्टी चलाती है
लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कल
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा
BJP हर समय तैयार रहती है
BJP संगठन का कार्यक्रम चलते रहता है
कांग्रेस तो पहले से ही हार मान चुकी है
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मध्य प्रदेश सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों के वर्तमान महंगाई भत्ते को 42 से 46% करने का निर्णय लिया है। ये 7वें वेतमान के अंतर्गत 1 जुलाई 2023 से इसको लागू किया जाएगा।…
भोपाल......
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान....
चुनाव घोषित होने पर बीजेपी चुनाव की तैयारी नही करती....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान में कहा था हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है मैदान में उतरो....
प्रत्याशी तय नही थे पर चुनाव कार्यालय खुल गए थे....
हमारे यहां संगठन चुनाव लड़ता है...
बीजेपी का कार्यकर्ता एक एक बूथ पर चुनाव लडने के लिए जुटा है....
हर बूथ को मोदी बूथ बनाएंगे और 370 वोट हर बूथ पर बढ़ायेंगे...
इस बार 29 सीट जीतकर इतिहास मप्र में बनाएंगे ...
जबलपुर- फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार
आरोपियों से 40 फर्जी मृत्य प्रमाण पत्र हुए ज़ब्त
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की राशि फर्जी डैथ सर्टिफिकेट से हथिया लेते थे आरोपी
बेंगलुरू: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं, "कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। उन्होंने (भाजपा) आईटी के लोगों को ऐसा करने का निर्देश दिया। हमारे करीब 300 करोड़ रुपये फ्रीज हैं। ऐसे में हम चुनाव में कैसे जा सकते हैं? हमारे खाते बंद हैं लेकिन उनके खाते खुले हैं... मैं इसकी उच्चतम स्तर पर जांच की मांग करता हूं। जब तक सच्चाई सामने नहीं आती, उनके खाते भी फ्रीज कर दिए जाने चाहिए।"
भोपाल.....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सौगात...
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के पहले कर्मचारियों को सौगात...
सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाया...
42% से बढ़ाकर 46% किया महंगाई भत्ता...
दिल्ली: एक शरणार्थी ननकी ने कहा, "हम अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ विरोध कर रहे हैं...वे हमारे अधिकार क्यों छीन रहे हैं? पीएम मोदी हमें अधिकार दे रहे हैं, इसे छीनने का अधिकार किसी को नहीं है।"
धमतरी-
बरकोंहा के जंगल में लगी भीषण आग
20 हेक्टेयर के इलाके में फैली आग
जंगल में सागौन वृक्ष की लगी है रोपनी
केरेगांव वन परिक्षेत्र की घटना
आवास और पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी
सरकार इसी साल नई औद्योगिक नीति घोषित करेगी
कोर और सर्विस सेक्टर के बीच संतुलन होगा
पिछली सरकार में कोर सेक्टर उपेक्षित था
लेकिन पर्यावरण संरक्षण की अनदेखी नहीं की जा सकती
इसमें सिर्फ उद्योग जिम्मेदार नहीं है
उद्योग से ज्यादा वाहन प्रदूषण पैदा करते है
ट्रैफिक जाम से भी मैक्सिमम प्रदूषण पैदा होता है
बेंगलुरु: चुनावी बांड पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, "हम सब संविधान से बंधे हैं। सुप्रीम कोर्ट सर्वोच्च संस्था है...सुप्रीम कोर्ट की पांच बेंच का फैसला आ चुका है...कांग्रेस पार्टी इसमें शामिल नहीं होना चाहती और इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती...कोर्ट ने जो भी फैसला लिया है, मुझे उम्मीद है कि संस्थाएं उसे लागू करेंगी।''
कवर्धा-
गन्ने से भरे ट्रैक्टर में लगी आग
शार्टसर्किट से आग लगने की अशंका
नेवारी से शुगर फैक्ट्री राम्हेपुर जा रहा था किसान
ड्राइवर ने ट्रैक्टर से कुदकर बचाई जान
सिटी कोतवाली के जोराताल की घटना
रायपुर ब्रेकिंग
राजधानी से लगे माना बस्ती इलाके में लाखों की डकैती..
नक़ाबपोश बदमाशों ने रात तीन बजे घर के सदस्यों को बंधक बनाकर की डकैती..
घर में रखें लाखों के जेवरात नगदी समेत 10 लाख रुपए का माल लेकर फरार..
नक़ाबपोश 4 बदमाशों ने घर के सदस्यों का हाथ पैर बांधकर की बेदम मारपीट ..
मास्टर-की से अलमारी का लॉकर खोलकर निकाला माल..
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी समेत डॉग स्कॉड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर मौजूद..
मध्यप्रदेश के पत्थर गैंग के होने की आशंका..
माना थाना क्षेत्र का मामला..
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान
मोदी जी ने 2014 में काले धन वाली स्विस बैंक की सूची लाने का वादा किया था
स्विस बैंक की सूची तो नहीं आई पर एसबीआई की सूची आई
6हजार करोड़ बॉन्ड के जरिए कला धन अपने खाते में डलवाए हैं
500 से ज्यादा विधायक और सांसद दल बदल कर चुके हैं 90 परसेंट बीजेपी में गए
90 फीसदी कंपनिया जिन्होंने बजेपी को बॉन्ड के जारी पैसे दिए अनवर ईडी सीबीआई के मामले हैं
50 करोड़ रुपए बीजेपी को चंदा देने वाले पूनावाला को ही कोविड vaccine बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "डीएमके और कांग्रेस के लोग केवल महिलाओं को धोखा देना और उनका अपमान करना जानते हैं। तमिलनाडु के लोग जानते हैं कि डीएमके के लोगों ने राज्य की पूर्व सीएम जयललिता के साथ कैसा व्यवहार किया...ये लोग महिलाओं के नाम पर राजनीति करने की कोशिश करते हैं। डीएमके नेताओं ने महिला आरक्षण विधेयक लाने के हमारे कदम पर भी सवाल उठाए। डीएमके और कांग्रेस महिला विरोधी है और यही उसका असली चेहरा है।"
#WATCH तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "डीएमके और कांग्रेस के लोग केवल महिलाओं को धोखा देना और उनका अपमान करना जानते हैं। तमिलनाडु के लोग जानते हैं कि डीएमके के लोगों ने राज्य की पूर्व सीएम जयललिता के साथ कैसा व्यवहार किया...ये लोग महिलाओं के नाम पर राजनीति करने की… pic.twitter.com/IwyfVqTmGs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
गोवा: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, 'कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने रसोई गैस की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की घोषणा की थी, और अब पेट्रोल और डीजल का दाम कम किया। मैं गोवा सरकार और लोगों की ओर से इस फैसले का स्वागत करता हूं।'
#WATCH गोवा: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, 'कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने रसोई गैस की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की घोषणा की थी, और अब पेट्रोल और डीजल का दाम कम किया। मैं गोवा सरकार और लोगों की ओर से इस फैसले… pic.twitter.com/F2hLIDNA54
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
दिल्ली: चुनावी बांड पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, "जैसे 2जी मामले में एसआईटी बनाई गई थी, वैसे ही इस मामले की जांच के लिए भी एसआईटी गठित की जानी चाहिए।...अब हमें यह देखना है कि कानून इसे किस तरह से देखता है...यह भी पता लगाना चाहिए कि पीएम-केयर्स में किसने दान दिया। यह जांच का विषय है कि किस पार्टी को कितना फंड मिला।"
#WATCH दिल्ली: चुनावी बांड पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, "जैसे 2जी मामले में एसआईटी बनाई गई थी, वैसे ही इस मामले की जांच के लिए भी एसआईटी गठित की जानी चाहिए।...अब हमें यह देखना है कि कानून इसे किस तरह से देखता है...यह भी पता लगाना चाहिए कि पीएम-केयर्स में किसने दान दिया।… pic.twitter.com/pQPFJQxsKN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
हरादून (उत्तराखंड): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला अधिकारिता एवं बाल विकास विभाग के तहत चयनित पर्यवेक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
#WATCH देहरादून (उत्तराखंड): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला अधिकारिता एवं बाल विकास विभाग के तहत चयनित पर्यवेक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। pic.twitter.com/vZSgIZcKID
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
मनेन्द्रगढ़। चेम्बर आफ कामर्स का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा कृषि उपज मंडी। व्यापारियों की मंडी बोर्ड से सम्बंधित समस्याओं को लेकर पहुंचा। पिछले कई दिनों से कृषि उपज मंडी से परेशान चल रहे थे व्यापारी। व्यापारियों की गाड़ियों को जांच नाके में घण्टो खड़ी कर वसूली किये जाने का आरोप। मंडी सचिव से बातचीत में व्यापारियों ने जताई नाराजगी।
सरायपाली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका। जनपद अध्यक्ष रुकमणी पटेल ने किया भाजपा में प्रवेश
अपने समर्थकों के साथ किया भाजपा प्रवेश। बसना विधायक संपत अग्रवाल, जिलाध्यक्ष संजय शर्मा। लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी के समक्ष भाजपा की सदस्यता लिया। कांग्रेस के द्वारा स्थानीय व्यक्ति को लोकसभा का प्रत्याशी नहीं बनाने से नाराज थी।
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "DMK और कांग्रेस का INDI गठबंधन कभी भी तमिलनाडु को विकसित नहीं बना सकता। इन लोगों का इतिहास घोटालों का है। इनकी राजनीति का आधार लोगों को लूटने के लिए सत्ता में आना है। एक तरफ भाजपा की कल्याणकारी योजना होती है, दूसरी तरफ इनके करोड़ों के घोटाले होते हैं। हमने ऑप्टिकल फाइबर, 5जी दिया, हमारे नाम पर डिजिटल इंडिया स्कीम है। INDI गठबंधन के नाम पर लाखों करोड़ का 2जी का स्कैम है। DMK उस लूट की सबसे बड़ी हिस्सेदार थी...ये लिस्ट बहुत लंबी है और यही INDI गठबंधन की सच्चाई है।"
#WATCH तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "DMK और कांग्रेस का INDI गठबंधन कभी भी तमिलनाडु को विकसित नहीं बना सकता। इन लोगों का इतिहास घोटालों का है। इनकी राजनीति का आधार लोगों को लूटने के लिए सत्ता में आना है। एक तरफ भाजपा की कल्याणकारी योजना होती है, दूसरी तरफ इनके… pic.twitter.com/In9UKligyi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कन्याकुमारी ने हमेशा भाजपा को भरपूर प्यार दिया है। इसलिए यहां की डीएमके-कांग्रेस गठबंधन कन्याकुमारी के लोगों को सजा देने का कोई मौका नहीं छोड़ती....20 साल पहले अटल जी ने नॉर्थ साउथ कॉरिडोर की नींव रखी थी। इस कोरीडोर के कन्याकुमारी-नारिक्कुलम ब्रिज का काम इन लोगों ने इतने वर्षों तक लटका कर रखा। 2014 में जब हमारी सरकार आई तब हमने उसे पूरा किया। हमें इसके लिए अतिरिक्त फंड देना पड़ा तब ये काम शुरू हो पाया।"
#WATCH तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कन्याकुमारी ने हमेशा भाजपा को भरपूर प्यार दिया है। इसलिए यहां की डीएमके-कांग्रेस गठबंधन कन्याकुमारी के लोगों को सजा देने का कोई मौका नहीं छोड़ती....20 साल पहले अटल जी ने नॉर्थ साउथ कॉरिडोर की नींव रखी थी। इस कोरीडोर के… pic.twitter.com/yD7MIdq6Pp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
इंदौर : जिला प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई। कलर मिली खड़ी हल्दी जब्त। पालदा क्षेत्र के गुरुकृपा इंटरप्राइजेस पर की कार्रवाई। साढ़े पांच लाख की खड़ी हल्दी जब्त। खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए दस सैंपल। प्रशासन को मिल रही थी हल्दी में कलर मिलाने की शिकायत
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कन्याकुमारी में आयोजित एक सार्वजनिक सभा स्वागत किया गया।
#WATCH तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कन्याकुमारी में आयोजित एक सार्वजनिक सभा स्वागत किया गया। pic.twitter.com/OIy7nAo9s1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
रायपुर। माना बस्ती में हुई लाखों की डकैती प्रकरण पर गृह मंत्री विजय शर्मा कहा- रायपुर में कोई चाकूबाजी की घटना या गैंग वार की घटना नहीं आ रही है। पिछले 15 दिनों से सभी ने रिलैक्स महसूस किया होगा। इस घटना में पूरी उम्मीद है कि सभी आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे । दंड के प्रावधान भी ऐसे करने की कोशिश है की सभी को सबक मिले और अपराध करने से पहले 100 बार सोचे
इंदौर : जिला प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई। कलर मिली खड़ी हल्दी जब्त। पालदा क्षेत्र के गुरुकृपा इंटरप्राइजेस पर की कार्रवाई। साढ़े पांच लाख की खड़ी हल्दी जब्त। खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए दस सैंपल। प्रशासन को मिल रही थी हल्दी में कलर मिलाने की शिकायत।
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी में आयोजित एक सार्वजनिक सभा को थोड़ी देर में संबोधित करेंगे।
#WATCH तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी में आयोजित एक सार्वजनिक सभा को थोड़ी देर में संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/E3Axf4co1g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा, "आज हम इस संकल्प के साथ आए हैं कि राजनीति का प्राधिकरण नहीं होने देंगे, अपने नौजवानों के भविष्य के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे। जो भी हमारे नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा। उसको उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके लिए डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।"
#WATCH बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा, "आज हम इस संकल्प के साथ आए हैं कि राजनीति का प्राधिकरण नहीं होने देंगे, अपने नौजवानों के भविष्य के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने… pic.twitter.com/2WEUis6Mxs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
CAA के कार्यान्वयन पर बयानों को लेकर INDIA गठबंधन और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दिल्ली में अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान और अफगानिस्तान के शरणार्थियों ने बैरिकेड तोड़ दिए।
(वीडियो अशोक रोड के AICC मुख्यालय के पास की है)
#WATCH CAA के कार्यान्वयन पर बयानों को लेकर INDIA गठबंधन और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दिल्ली में अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान और अफगानिस्तान के शरणार्थियों ने बैरिकेड तोड़ दिए।
(वीडियो अशोक रोड के AICC मुख्यालय के पास की है) pic.twitter.com/Svz6oTeedt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
रायपुर। कांग्रेस की गृह लक्ष्मी योजना पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का तंज। इससे पहले भी लोकसभा चुनाव में घोषणाओं को देखा होगा तो ऐसी ही घोषणाएं थी। इससे पहले भी चुनाव हुए थे तब उन्होंने कहा था कि 500 रू हर महिला को देंगे । तब एक भी रुपए नहीं दिया उन्हें,ये विश्वास का विषय है। मसला आंकड़े का नहीं विश्वास का है,जनता का विश्वास मोदी जी पर है। जनता समझती है की अगर कोई बड़ी बात कर देंगे तो नहीं करेंगे। मोदी जी जो कहेंगे वो करेंगे।
मुंबई | शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, " आज की बैठक (एमवीए की) में एनसीपी-कांग्रेस के बीच बातचीत होगी। सीट-बंटवारा लगभग पूरा हो गया है। ...प्रकाश अंबेडकर महा विकास अघाड़ी के सदस्य हैं। उन्होंने पहली बैठक में हिस्सा लिया। हमने वंचित बहुजन अघाड़ी को 4 सीटों का प्रस्ताव दिया है। ''
मुंबई | शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, " आज की बैठक (एमवीए की) में एनसीपी-कांग्रेस के बीच बातचीत होगी। सीट-बंटवारा लगभग पूरा हो गया है। ...प्रकाश अंबेडकर महा विकास अघाड़ी के सदस्य हैं। उन्होंने पहली बैठक में हिस्सा लिया। हमने वंचित बहुजन अघाड़ी को 4 सीटों का प्रस्ताव… pic.twitter.com/wnrEQrCQ9R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती पर कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल ने कहा, "यह सरकार की नीयत है कि वह पहले 1000 रुपए की जेब काट ले फिर 2 रुपए का रियायत दे।...इससे कोई मतलब नहीं है"
#WATCH दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती पर कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल ने कहा, "यह सरकार की नीयत है कि वह पहले 1000 रुपए की जेब काट ले फिर 2 रुपए का रियायत दे।...इससे कोई मतलब नहीं है" pic.twitter.com/gikWv8qbIW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
चुनावी बांड | सुप्रीम कोर्ट ने वेबसाइट पर अपलोड किए जाने वाले डेटा को वापस करने के ईसीआई के अनुरोध को अनुमति दे दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एपेक्स अदालत के रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल यह सुनिश्चित करें कि दस्तावेजों को स्कैन और डिजिटल किया जाए और एक बार प्रक्रिया पूरी होने के बाद मूल दस्तावेजों को ईसीआई को वापस दे दिया जाएगा और वह इसे 17 मार्च को या उससे पहले वेबसाइट पर अपलोड कर देगा।
चुनावी बांड | सुप्रीम कोर्ट ने वेबसाइट पर अपलोड किए जाने वाले डेटा को वापस करने के ईसीआई के अनुरोध को अनुमति दे दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एपेक्स अदालत के रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल यह सुनिश्चित करें कि दस्तावेजों को स्कैन और डिजिटल किया जाए और एक बार प्रक्रिया पूरी होने के बाद… pic.twitter.com/lRTdDINgxJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
ग्वालियर- दोस्त ने अपने ही दोस्त के घर पर चलाई गोली। आरोपी युवक के साथ जाने से इंकार करने पर चलाई गोली। स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले। घटना का CCTV फूटेज आया सामने। पुलिस ने किया हत्या का मामला दर्ज। गुदड़ी की घनी बस्ती की घटना।
टेंट हाउस में लगी आग। टेंट हाउस में रखे सिलेंडर में लगी आग। तेज़ धमाके के साथ फटे सिलेंडर। टेंट हाउस के साथ लगी है रहवासी बस्ती...लोगो के घर। टेंट हाउस में गैस रीफिलिंग का भी अवैध रूप से होता था काम। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने के दौरान गिराया टेंट हाउस।
पटना (बिहार): चुनावी बांड पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा, "लोग इसे आज देख रहे हैं, हर किसी को इसके बारे में पहले से ही पता था...ईडी छापेमारी करती है और कुछ ही घंटों के बाद चुनावी बांड खरीदे जाते हैं। ये सह - संबंध लोकतंत्र की हत्या कर रहा है।"
#WATCH पटना (बिहार): चुनावी बांड पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा, "लोग इसे आज देख रहे हैं, हर किसी को इसके बारे में पहले से ही पता था...ईडी छापेमारी करती है और कुछ ही घंटों के बाद चुनावी बांड खरीदे जाते हैं। ये सह - संबंध लोकतंत्र की हत्या कर रहा है।" pic.twitter.com/i1DVXn0zOQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना भवन का उद्घाटन किया।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना भवन का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/5ZalU8EnaE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
इंदौर : सैलून संचालक को बदमाश ने मारा चाकू। बाइक हटाने की बात को लेकर हुआ था विवाद। सयाजी होटल के पास की घटना आरोपी मौके से फरार। रास्ता रोककर आरोपी साहिल ने किया चाकू से हमला। विजयनगर थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जुटी मामले की जांच में।
रायपुर ब्रेकिंग
भूपेश बघेल के राजनांदगांव से चुनाव लड़ने पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान,
कहा- भूपेश बघेल पहले यह बताएं कि पाटन की जनता को क्यों धोखा दिया ?
उन्हें पाटन की जनता का सेवा करने का मौका मिला था ,
वे सेवा कर सकते थे लेकिन वो भाग गए
रायपुर ब्रेकिंग ,
सीएम विष्णुदेव साय आज लेंगे अधिकारियों की बैठक
मुख्यमंत्री निवास में आज चलेगा बैठकों का दौर,
11.00 बजे से कलेक्टर,पुलिस अधिक्षक्षों बैठक,
दोपहर एक बजे लेंगे वनमंडलाधिकारी की बैठक,
शाम 5 बजे लेंगे जिला पंचायत सीईओ की लेंगे बैठक,
कल भी मुख्यमंत्री ने कलेक्टर और एसपी की बैठक,
जांजगीर- नहर में बहे बच्चे की मिली लाश
कल नहर में नहाने के दौरान बहा था मासूम
नहर के पास मिले थे साइकिल और कपड़े
अवरीद गांव में मिली बच्चे की लाश
कल से गोताखोर की टीम कर रही थी तलाश
भोपाल
टीला जमालपुरा में इमाम को हटाने को लेकर विवाद
विवाद के दौरान हुई फायरिंग
फायरिंग का वीडियो आया सामने
दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
देर रात का मामला
दिल्ली- 2 नए चुनाव आयुक्तों ने संभाला पद भार
चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने संभाला पदभार
सुबह 11 बजे चुनाव आयोग की बुलाई गई बैठक
लोस चुनाव की तैयारी को लेकर लेंगे समीक्षा बैठक
लोस चुनाव की तारीख को लेकर होगी बैठक में चर्चा
ग्वालियर- दोस्त ने अपने ही दोस्त के घर पर चलाई गोली
आरोपी युवक के साथ जाने से इंकार करने पर चलाई गोली
स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
घटना का CCTV फूटेज आया सामने
पुलिस ने किया हत्या का मामला दर्ज
गुदड़ी की घनी बस्ती की घटना
13 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
रेणु पिल्ले, अध्यक्ष, व्यापमं और माशिमं
मनोज पिंगुआ, ACS, स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा
भुवनेश यादव, सचिव, समाज कल्याण विभाग
जगदलपुर:
नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लाख की ठगी
शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज जगदलपुर कोतवाली में पोडागुड़ा गांव के 17 से अधिक लोगों ने दर्ज कराई ठगी की शिकायत
जगदलपुर:
बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने किया आदेश जारी
स्टांप एवं पंजीयन कार्यालय होली की छुट्टियों के अलावा मार्च तक, रविवार भी खुलेंगे शासकीय छुट्टियों पर भी होगा पंजीयन मार्च महीने में राजस्व बढ़ाने प्रयास
इंदौर : खाद्य विभाग की मिलावटी आइस कैंडी के कारखाने पर कारवाई
कैंडी बनाने में हो रहा था आर्टिफिशियल मिठास का उपयोग
12 वर्ष से कम उम्र के बच्चो के लिए हानिकारक होती है आर्टिफिशियल मिठास
टीम ने 105 लीटर आइस कैंडी को किया जप्त
मुरैना -
करंट लगने से दो नील गायों की हुई मौत
ग्रामीणों ने वन विभाग और बिजली विभाग को दी सूचना
तार टूटने से हुई दोनों नील गायों की मौत
ग्रामीणों में भारी आक्रोश
मुरैना तहसील के पडा़वली गांव का मामला
इंदौर : क्राइम ब्रांच पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग में, अवैध हथियार के साथ फोटो डालने वाले 05 आरोपी पकड़ाए
सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालने का आईबीसी24 ने उठाया था प्रमुखता से मुद्दा
आईबीसी24 की खबरों के बाद बनाई गई थी क्राइम ब्रांच की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल
अलग अलग प्रकरणों में 5 आरोपियों के कब्जे से 2 फायर आर्म्स, 2 जिंदा कारतूस और 2 धारदार चाकू जप्त
सभी आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत किया गया केस दर्ज
आदतन आरोपियों के विरुद्ध पहले से है कई गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध
भोपाल
प्रदेश की राजधानी में पुलिस की गुंडागर्दी
राजधानी में खाकी की गुंडागर्दी का वीडियो आया सामने..
थाना प्रभारी का बताया जा रहा है वीडियो...
वीडियो में खुलेआम गुंडागर्दी करते नजर आ रहा है पुलिस अधिकारी....
2 दर्जन दुकानदारों से मारपीट गाली गलौच का टीआई पर आरोप....
IBC -24 नहीं करता वायरल वीडियो की पुष्टि
जबलपुर@22 महीने बाद पेट्रोल और डीजल 2 रुपए हुआ सस्ता
पेट्रोल 108.54 से घटकर 106.54 रुपए
डीजल- 93.91 से घटकर 91.91 रुपए हुए दाम
डीजल पेट्रोल के नए दाम आज सुबह 6 बजे से हुए लागू
पेट्रोल 108.54 से घटकर 106.54 रुपए
डीजल- 93.91 से घटकर 91.91 रुपए हुए दाम
डीजल पेट्रोल के नए दाम आज सुबह 6 बजे से हुए लागू
जबलपुर@सीएमएचओ पर लगा 5 हजार रुपए का जुर्माना
राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने जानकारी न देने पर लगाया जुर्माना
RTI के तहत आवेदिका को जानकारी तय सीमा में न देने पर लगाया जुर्माना
क्लीनिक और अस्पताल की जानकारी अब 30 दिन में देने के दिए निर्देश
भिंड- डिप्टी CM जगदीश देवड़ा का दौरा
स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे डिप्टी CM
कांग्रेस सरकार में कोल घोटाले पर BJP का पोस्ट
BJP ने X में पोस्ट करते हुए लिखा
कोयला घोटाला जांच में ED का खुलासा
MLA देवेंद्र यादव ने घोटाले में 3 करोड़ का हिस्सा पाया
ED जांच में पूर्व मंत्री अकबर का नाम भी शामिल: BJP
डबल इंजन सरकार अब कोई नहीं बच पाएगा
जबलपुर@मेडिकल कॉलेज के तृतीय वर्ग कर्मचारियों का प्रदर्शन आज
2 सूत्रीय मांगों को लेकर करेगें विरोध प्रदर्शन
डीन ऑफिस के बाहर 2 घंटे काम बंद कर करेगें प्रदर्शन
आयुष्मान योजना की प्रोत्साहन राशि समेत नव नियुक्त तकनीकी कर्मियों को पदस्थापना न देने से नाराज़ है कर्मचारी
जबलपुर@पीड़ित महिलाओं के लिए कलेक्टर में खुला लीगल एड क्लीनिक
घरेलू हिंसा पीड़ित महिलाओं को मिलेगी कानूनी कार्यवाई करने के लिए वकीलों की मदद
विधिक सेवा केंद्र द्वारा सहायता देने खोला गया लीगल एड क्लीनिक
भोपाल-
लोकसभा चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट में अहम बैठक
निर्वाचन की प्रारंभिक तैयारियो को लेकर बैठक..
डिप्टी कलेक्टर,उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी रिटर्निंग अधिकारी और नगर निगम भोपाल के सभी जोनल अधिकारी रहेगे मौजूद
दिल्ली-
दिल्ली में कांग्रेस के CEC की तीसरी बैठक आज
MP, उत्तराखंड समेत कई राज्यों के प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा
MP के बची हुई लोस सीटों पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा
बैठक के बाद कांग्रेस कर सकती है प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
भोपाल-
पेट्रोल-डीजल के दामो में कटौती के बाद भोपाल में भी रेट कम..
भोपाल में आज से पेट्रोल 106.75 रूपये लीटर, और डीजल 92 रूपये प्रतिलीटर..
सुबह 06 बजे से नए रेट लागू
भोपाल-
मध्यप्रदेश में अब जिला स्तर पर खुलेंगे 11 आयुर्वेद कालेज
BAMS की बढ़ेगी 1100 सीटें
वर्ष 2027-28 से होंगे एडमिशन शुरू...
सागर, नर्मदापुरम, शहडोल,धार,झाबुआ, मंडला, बालाघाट, मुरैना, शुजालपुर, श्योपुर,खजुराहो में खुलेंगे यह कालेज
दिल्ली-
PM मोदी का हैदराबाद और केरल दौरा आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद में रोड शो करेंगे
केरल के पलक्कड़ में चुनाव प्रचार करेंगे PM मोदी
महाराष्ट्र-
राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज महाराष्ट्र के ठाणे पहुंचेगी
ठाणे के अंबाडी नाका, महापोली गांव, शेलार हनुमान मंदिर से होकर गुजरेगी
16 मार्च को न्याय यात्रा ठाणे शहर के पुलिस कमिश्नरेट की सीमा तक बढ़ेगी
17 मार्च को मुंबई में खत्म करेंगे भारत जोड़ो न्याय यात्रा
दिल्ली-
देश में पेट्रोल और डीजल 2 रुपए सस्ता हुआ
22 महीने बाद घटाए गए दाम
रायपुर में पेट्रोल 102.45 से घटकर 100.45 रुपए
रायपुर में डीजल- 95.44 से घटकर 95.44 रुपए
भोपाल में पेट्रोल 108.65 से घटकर 106.65 रुपए
भोपाल में डीजल- 93.90 से घटकर 91.90 रुपए
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 से घटकर 94.72 रुपए
दिल्ली में डीजल 89.62 से घटकर 87.62 रुपए
आज सुबह 6 बजे से लागू होगा पेट्रोल-डीजल के नए दाम
नागपुर-
लोकसभा चुनाव से पहले RSS की अहम बैठक
आज से 17 मार्च तक नागपुर में चलगी बैठक
RSS की मीटिंग में संदेशखाली सबसे बड़ा मुद्दा
6 साल बाद हो रही अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक
मंदिर मुक्ति आंदोलन की प्लानिंग होगी
लोकसभा चुनाव की रणनीति पर हो सकती है चर्चा
जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष होंगे शामिल