जयपुर, 25 मार्च (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिलाओं को समाज की धुरी बताते हुए मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार उनके उत्थान एवं कल्याण के लिए कृत संकल्पित होकर काम कर रही है।
शर्मा राजस्थान दिवस समारोह के तहत बाड़मेर में आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘परिवार की नींव को मजबूत करने वाली महिलाएं हमारे समाज की धुरी हैं। हमारी ‘डबल इंजन’ की सरकार महिलाओं के उत्थान एवं कल्याण के लिए कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रही है और आधी आबादी को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी संस्कृति में नारी को नारायणी का दर्जा प्राप्त है। नारी का सम्मान समाज और देश-प्रदेश के विकास की पहली सीढ़ी है, इसीलिए राजस्थान दिवस समारोह का पहला कार्यक्रम हमने मातृशक्ति को समर्पित किया है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केन्द्र एवं राज्य की सरकारों ने महिला कल्याण के लिए अभूतपूर्व निर्णय किए हैं।
इस बार राजस्थान दिवस भारतीय पंचांग की तिथि नव संवत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (30 मार्च) को मनाया जा रहा है।
आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं की चयनित लाभार्थियों से संवाद किया और योजना के तहत देय सहायता से लाभान्वित किया।
महिला समूहों को लगभग 100 करोड़ रुपये की आजीविका संवर्धन निधि का अंतरण और 5,000 महिलाओं को ‘इंडेक्शन कुक टॉप’ का वितरण किया गया। साथ ही, उन्होंने ‘स्वामी विवेकानन्द स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस’ के अंतर्गत 164 छात्राओं को चयन पत्र बांटे।
शर्मा ने गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन एवं मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के अन्तर्गत 31 हजार 790 बालिकाओं को 13.16 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि महिलाओं के उत्थान के बिना देश और प्रदेश की प्रगति संभव नहीं है, इसलिए माता बहनों को केंद्र में रखते हुए विकास योजनाएं बनाई गई हैं।’’
भाषा पृथ्वी आशीष
आशीष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)