राजस्थान को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रही है सरकार : भजनलाल शर्मा

राजस्थान को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रही है सरकार : भजनलाल शर्मा

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 10:14 PM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 10:14 PM IST

जयपुर, 15 जनवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को कहा कि सरकार साल 2027 तक राज्य को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने तथा किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी क्रम में ‘राइजिंग राजस्थान’ निवेश सम्मेलन के तहत ऊर्जा क्षेत्र में सर्वाधिक करार (एमओयू) किए गए हैं जिससे राज्य में ऊर्जा सुदृढ़ीकरण को गति मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में विद्युत आपूर्ति के लिए हुए इन विभिन्न करारों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए।

शर्मा ने बुधवार को ‘राइजिंग राजस्थान’ सम्मेलन के तहत ऊर्जा विभाग द्वारा हुए करार के क्रियान्वयन के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बयान के अनुसार उन्होंने अधिकारियों को इन परियोजनाओं की नियमित रूप से निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में आए प्रत्येक निवेशक को राज्य में निवेश करने के लिए किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। यदि ऐसे प्रकरण सामने आते हैं तो इसके लिए संबंधित अधिकारी की जबावदेही तय की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने सम्मेलन के तहत हुए करारों के क्रियान्वयन के संबंध में हर माह समीक्षा बैठक करने को कहा। साथ ही, मुख्यमंत्री कार्यालय को हर माह 11 व 26 तारीख को इस संबंध में प्रगति रिपोर्ट भेजने को कहा।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत रवि कांत