PF खाता धारकों को जल्द मिलेगी बड़ी खुशखबरी, सरकार करने वाली है ब्याज की पहली किस्त का भुगतान

PF खाता धारकों को जल्द मिलेगी बड़ी खुशखबरी, सरकार करने वाली है ब्याज की पहली किस्त का भुगतान

  •  
  • Publish Date - September 23, 2020 / 10:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नई दिल्ली: देशभर के 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल मोदी सरकार जल्द ही प्रॉविडेंट फंड यानी ईपीएफ अकाउंट में जल्द ही ब्याज के पैसे डालने वाली है। बताया जा रहा है कि सरकार इस बार दो किस्तों में राशि का भुगातन करेगी। आइए जानते हैं कैसे आप अपने पीएफ एकाउंट का बैलेंस चैक कर सकते हैं।

Read More: ‘कोविड योद्धा कल्याण योजना’ में संशोधन पर कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

हर साल की तरह इस साल भी सरकार पीएफ धारकों को ब्याज का पैसा ट्रांसफर करने वाली है। बताया जा रहा है कि साल 2019—20 में सरकार 8.50 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करेगी। लेकिन अभी 8.15 प्रतिशत ब्याज का भुगतान किया जाएगा। शेष 0.35 प्रतिशत ब्याज का भुगतान इस साल दिसंबर तक अंशधारकों के ईपीएफ खातों में कर दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले तक सरकार एकमुश्त में भुगतान करती रही है।

Read More: सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करना मोर्चे से अगुवाई नहीं : धोनी पर बरसे गंभीर

ऐसे जाने पीएफ एकाउंट का बैलेंस
— अपने पासबुक में PF रकम की जानकारी लेने के लिए सबसे पहले https://www.epfindia.gov.in/site_en/ लिंक पर विजिट करना होगा.
—इस लिंक पर विजिट करने के बाद दाहिनी साइड की ओर नीले डैशबोर्ड में ई-पासबुक का ऑप्‍शन आएगा.
— इस ऑप्‍शन को क्‍लिक करने के बाद https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp लिंक खुलेगा।
— इस लिंक पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड का ऑप्‍शन आएगा. इस ऑप्‍शन में आपको UAN नंबर और पासवर्ड एंटर करना होगा।
—लॉगिन होने के बाद अगले स्‍टेप में अपनी पासबुक को देखने के लिए मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा। बता दें कि पासबुक पीडीएफ फॉर्मेट में होती है जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
—अगर आपका यूएएन ईपीएफओ (EPFO) के पास रजिस्टर्ड है तो आपके लेटेस्ट योगदान और पीएफ (PF) बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी।
—उदाहरण के लिए अगर हिंदी में जानकारी चाहिए तो आप EPFOHO UAN HIN लिखकर 7738299899 पर भेज सकते हैं।
—इसी तरह मिस्ड कॉल के जरिये जानकारी लेने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें। हालांकि जरूरी है कि यूएएन से बैंक अकाउंट, पैन और आधार लिंक्ड हो।