Falahar Party By Delhi Government/ Image Credit: Rekha Gupta X Handle
नई दिल्ली: Falahar Party By Delhi Government: देश की राजधानी दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, रमजान के महीने में सरकारों और राजनीतिक दलों की तरफ से दी जाने वाली इफ्तार पार्टी की तरह ही दिल्ली सरकार ‘फलाहार पार्टी’ का आयोजन शुरू करने जा रही है। दिल्ली सरकार ने पहली बार हिंदू नववर्ष ‘चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव संवत्सर’ के लिए भव्य समारोह की घोषणा की है, जिसमें नवरात्रि के दौरान बड़े पैमाने पर ‘फलाहार पार्टी’ समेत कई सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
‘फलाहार पार्टी’ की शुरुआत 30 मार्च को शुरू हो रहे चैत्र नवरात्री के दिन दिल्ली विधानसभा में एक कार्यक्रम के साथ होगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता करेंगे और सीएम रेखा गुप्ता इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी। इस कार्यक्रम में कला और संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा भी मौजूद रहेंगे। कई मंत्रियों और विधायकों के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है।
Falahar Party By Delhi Government: दिल्ली सरकार के संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने इस सरकार की इस पहल को लेकर कहा कि, यह पहली बार है जब दिल्ली सरकार ‘हिंदू नव वर्ष’ को इतने व्यापक स्तर पर मना रही है। इस आयोजन की शुरुआत 30 मार्च को दिल्ली विधानसभा लॉन में एक भव्य कार्यक्रम से होगी, जिसमें संपूर्ण भवन को दीपों से सजाया जाएगा, ठीक उसी प्रकार जैसे दीपावली के अवसर पर किया जाता है।’ उन्होंने कहा कि नवरात्र का पहला दिन होने के कारण इस अवसर पर ‘फलाहार’ कार्यक्रम का भी आयोजन आगंतुकों के लिए किया गया है, जिसमें व्रत रखने वाले श्रद्धालु फलाहार कर व्रत का पारण कर सकेंगे।
मंत्री कपिल मिश्रा ने आगे बताया कि, दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार नवरात्र के दौरान पहली बार विधानसभा एके साथ-साथ अन्य जगहों पर भी फलाहार पार्टी का आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम में व्रत रखने वाले श्रद्धालु शामिल होकर फलाहार कर सकेंगे। फलाहार पार्टी का आयोजन सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन होगा और इस दौरान कन्या पूजन का भी आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गरीब और जरूरतमंद बालिकाओं को भोजन कराया जाएगा और देवी के 9 रूपों की विशेष पूजा अर्चना होगी।
Falahar Party By Delhi Government: संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने अपने बयान में आगे कहा कि, दिल्ली सरकार राम नवमी, हनुमान जन्मोत्सव और अंबेडकर जयंती को भी भव्य स्तर पर मनाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा, ‘यह आयोजन भारतीय संस्कृति और परंपराओं को सहेजने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, आगे भी हमारी सरकार संस्कृति जागरण के ऐसे कार्यक्रम आयोजन करती रहेगी। मंत्री मिश्रा ने कहा कि, हम दिल्ली के सभी नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि दिल्ली के इतिहास में पहली बार होने जा रहे ‘फलाहार पार्टी’ के शुभ अवसर पर बढ़-चढ़कर भाग लें और इस सांस्कृतिक महोत्सव को सफल बनाएं।’